Nagarjuna Takes Legal Action Against Konda Surekha: तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने हाल ही में साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्स-कपल्स नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने इस तलाक का जिम्मेदार बीआरएस नेता केटी रामा राव को ठहराया था, जिससे मामला गरमा गया है. इन दावों के बाद नागा चैतन्य के पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया. वो लीगल एक्शन की तैयारी कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी इस प्रतिक्रिया से साफ है कि वे अपने बेटे का सपोर्ट कर रहे हैं और इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. कोंडा सुरेखा के बयान के बाद जूम से बात करते हुए नागार्जुन ने बताया कि वो इस वक्त विजाग में हैं और कोंडा सुरेखा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए हैदराबाद लौट रहे हैं. नागार्जुन ने कहा कि वो इस मामले पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते. लेकिन जब उनसे कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल! मैं 100% लीगल एक्शन लूंगा. मैं इसे इतना हल्का नहीं जाने दूंगा'. 



नागार्जुन ने मंत्री के खिलाफ लिया लीगल एक्शन


साथ ही उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'अपने वकीलों के साथ वापस आ रहा हूं. इस बारे में आपको जानकारी मिलती रहेगी'. नागार्जुन के अलावा केटीआर ने भी कोंडा सुरेखा को अपना बयान वापस लेने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. हालांकि, उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है, लेकिन न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्किनेनी परिवार भी उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. तेलुगु फिल्म चैंबर की तरफ से मंत्री कोंडा सुरेखा को एक अलग नोटिस भी जारी किया जाएगा. 


छोटे बाल, चेहरे पर मूंछ... अनन्या पांडे बनीं अमोल पालेकर; PHOTOS देख हैरान रह गए फैंस; पहचाना हुआ मुश्किल



कोंडा सुरेखा ने दिया था विवादित बयान 


बता दें, कांग्रेस लीडर कोंडा सुरेखा ने मीडिया से बातचीत में करते हुए कहा, 'केटी रामाराव के कारण नागा चैतन्य और सामंथा रुथ का तलाक हुआ था. जब केटीआर मंत्री थे, उन्होंने अदाकाराओं के फोन टैप किए। इसके बाद वो उनकी कमजोरियों को पकड़ते थे और उनसे फायदा उठाते थे. फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए नशे की लत लगाते थे. ये बात हर कोई जानता है, खासकर सामंथा, नागा चैतन्य और उनका परिवार कि ऐसा कुछ हुआ था'. उनके इस बयान को लेकर सामंथा के साथ-साथ चैतन्य और नागार्जुन ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.