Bollywood Movie Nagin Unknown Facts: नागिन (Nagin) पर यूं तो बॉलीवुड में कई फिल्में बनीं लेकिन 1976 में आई मल्टीस्टारर इस फिल्म के चर्चे तो आज भी खूब होते हैं. बड़े-बड़े सितारों से सजी ये फिल्म 46 साल पहले रिलीज हुई थी तब किसे पता था कि ये इतिहास रच देगी. लेकिन ना सिर्फ लोगों ने इसे पसंद किया बल्कि ये उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. अब ये बात और है कि इसे फ्लॉप समझकर पहले कई एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन रीना रॉय (Reena Roy) ने इसके लिए हामी भरी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई एक्ट्रेस ने ठुकराया था ऑफर
कहा जाता है कि 46 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का ऑफर उस दौर की हर बड़ी एक्ट्रेस के पास गया था लेकिन हर किसी ने इसे रिजेक्ट कर दिया. किसी को कहानी रास नहीं आई तो कोई दूसरी फिल्मों में बिजी थी. उस वक्त रीना रॉय इंडस्ट्री में कदम रख चुकी थीं और फेमस भी हो चुकी थीं लिहाजा मोटी-मोटी आंखों वाली रीना रॉय के पास ये रोल गया. उन्हें ये सब्जेक्ट काफी यूनिक लगा तो इसे हां कहने में देर ना की और इस तरह वो नागिन की लीड एक्ट्रेस बन गईं. 



1 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 7 गुना ज्यादा 
ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें एक-दो या पांच नहीं बल्कि पूरे 11 बड़े चेहरे थे. सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, रेखा, मुमताज, जीतेंद्र, रीना रॉय, कबीर बेदी, विनोद मेहरा, अनिल धवन, योगिता बाली, अरुणा ईरानी जैसे सितारों से सजी थी ये फिल्म. इस फिल्म को बनाने में उस वक्त 1 करोड़ 40 लाख रूपए खर्च हुए थे लेकिन जब ये रिलीज हुई तो कमाल हो गया. फिल्म जबरदस्त हिट हो गई और देखते ही देखते इसने 7 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कहानी का जादू चल गया तो इसके गाने लोगों की जुबां पर चढ़ गए. नतीजा ये फिल्म 1976 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.