Muzaffarpur News: घटना की जानकारी मिलते ही बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के अधवारा गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में महिला और उसके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल महिला और उसके पति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बारे में बताया गया कि अधवारा गांव निवासी सुधा देवी की निजी जमीन से होकर रास्ता गुजरता है. इस रास्ते को चौड़ा करने को लेकर किशन राम और उनके परिवार से विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में बदल गया. आरोप है कि किशन राम अपने बेटों और कुछ अज्ञात लोगों के साथ सुधा देवी की जमीन पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. महिला के पति ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा. इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घायलों के बेटे मुकुल कुमार ने बताया कि उनके माता-पिता पर अचानक हमला किया गया, जिसकी वजह से वे बुरी तरह घायल हो गए. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच का जायजा लिया. पुलिस ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अन्य फरार लोगों की तलाश की जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार रास्ते का यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था, लेकिन इस बार यह विवाद हिंसक हो गया. इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कदम उठाए हैं. फिलहाल घायल महिला और उसके पति का इलाज चल रहा है और पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़िए- मजबूरी भी-जरूरी भी, बेटे निशांत कुमार को लॉन्च करने की तैयारी में हैं CM नीतीश!