सोशल मीडिया पर छाई Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की सोशल डिस्टेंसिंग, नागपुर पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़े हैं. सभी देशों में मिलाकर अब तक 12 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से बचने के लिए रह देश सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का ही सहारा ले रहा है. देश में भी 21 दिन का लॉकडाउन जारी है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़े हैं. सभी देशों में मिलाकर अब तक 12 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से बचने के लिए रह देश सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का ही सहारा ले रहा है. देश में भी 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. इसी सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) को समझाने के लिए नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने एक मजेदार तरीका अपनाया है. उन्होंने ट्वीट करके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक पोस्टर शेयर किया है. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नागपुर पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक फिल्म की मदद लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की है. ट्विटर पर शाहरुख और दीपिका की हिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का एक पोस्टर नागपुर पुलिस ने अपलोड किया है. इस पोस्टर में दीपिका और शाहरुख एक बेंच पर बैठे हुए हैं. लेकिन दोनों एक बैंच पर होते हुए भी एक दूसरे से काफी दूर-दूर बैठे हुए हैं. पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए इस पोस्टर पर दोनों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग लिखा हुआ है.
इस पोस्टर ट्वीट करते हुए नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने लिखा है ''सोशल डिस्टेंसिंग की ताकत को कम न आंकें.'' पुलिस के इस ट्वीट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अब इसपर मजेदार कमेंट्स भी नजर आ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह सबसे बढ़िया है. एक अन्य ने लिखा, 'सो कूल, उम्मीद है कि लोग इसे समझेंगे और सख्ती से पालन भी करेंगे.'