`मैं मर गया तो...`, अस्पताल के बेड से उठकर शूट किया क्लाइमैक्स सीन; फिर जीत लिया नेशनल अवॉर्ड
Nana Patekar Krantiveer Climax Scene: `क्रांतिवीर` के डायरेक्टर मेहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां डायरेक्टर ने बताया कि क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन नाना पाटेकर ने सीधा अस्पताल से आकर डॉक्टर की मौजूदगी में शूट किया था. आइए, यहां जानते हैं पूरा फिल्मी किस्सा.
Nana Patekar Krantiveer Movie: हिंदी सिनेमा जगत के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स की अगर कोई लिस्ट तैयार की जाए तो उसमें नाना पाटेकर का नाम जरूर शामिल होगा. नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने ऐसे तो अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन आज हम नाना पाटेकर की जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं, उसने एक्टर को नेशनल अवॉर्ड दिलाया है. मेहुल कुमार के डायरेक्शन में बनी 'क्रांतिवीर' के लिए नाना पाटेकर को नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ नाना पाटेकर ने अपने कमाल के प्रोफेशनलिज्म का भी इस फिल्म में नमूना दिखाया था. जी हां...'क्रांतिवीर' फिल्म के क्लाइमैक्स को नाना पाटेकर ने सीधा अस्पताल से आकर शूट किया था.
क्रांतिवीर का क्लाईमैक्स बीमारी में किया शूट!
'क्रांतिवीर' के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था. जहां मेहुल कुमार ने बताया- 'फिल्म का क्लाइमैक्स फिल्म सिटी में शूट किया गया था, जहां नाना पाटेकर आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने वाली स्पीच दे रहे थे. तब नाना को दिल की बीमारी थी और वह परेशान थे और वह नानावती अस्पताल में एडमिट हो गए. तब मैं उनसे (नाना पाटेकर) से मिलने गया और उन्हें कहा कि आप क्लाइमैक्स ठीक होने के बाद ही शूट करें. तब नाना ने कहा- मेहुल, अगर मैं मर गया तो सिर्फ क्लाईमैक्स ही नहीं बल्कि फिल्म भी पूरी नहीं होगी.'
'हैंडीकैप और पैरालाइज महसूस कर रही थी...', अस्पताल में भर्ती होने पर जाह्नवी कपूर का खुलासा
डॉक्टर की मौजूदगी में सीन हुआ शूट
मेहुल कुमार (Krativeer Director) ने इंटरव्यू में बताया था- 'मैंने 500 आर्टिस्ट को क्लाइमैक्स सीन के लिए बुलाया था, सेट भी फिल्म सिटी में लग चुका था. दूसरे आर्टिस्ट की डेट भी लॉक हो गई थी. तो उन्होंने (नाना पाटेकर) ने मुझसे पूछा कि क्या एक शॉट में सीन शूट कर सकते हो? तो मैंने कहा- हां. तो उन्होंने पूछा- कैसे? मैंने कहा- मैं चार कैमरा बुलाऊंगा. एक तुम्हारे क्लोज, एक मिड, एक लॉन्ग शॉट और एक क्रेन पर होगा. हम तुम्हारे 2-3 शॉट डैनी डेन्जोंगपा के साथ अलग से करेंगे. तो उन्होंने कहा वह डायलॉग याद कर लेंगे और अगर जरूरत हुई तो एक-दो लाइन इंप्रोवाइज करेंगे अगर मोमेंटम बनता लगा. तो मैंने ओके कह दिया. नाना शूट पर अपने डॉक्टर से साथ आए थे, मुझे विश्वास था वह कर लेंगे. हमने एक दिन में क्लाइमैक्स शूट कर लिया था.'