Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप, कहा- 'फाइल रोक दी थी'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2499236

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप, कहा- 'फाइल रोक दी थी'

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने नौकरी की फाइल रोकने की बात कही है.

तेजस्वी यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को नहीं भरने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा, "मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते स्वास्थ्य विभाग में जो डेढ़ लाख नौकरी थी, उसकी फाइल सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दी थी. तब मैंने अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य विभाग की जो मैंने फाइल तैयार की थी, उसे कैबिनेट में आने दीजिए. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बाद में देखा जाएगा. अब मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि उसे पारित करवाइए. सीएम नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में नौकरी कहां से देंगे, हम पैसा कहां से लाएंगे? जब हम सरकार में भागीदार थे तो नौकरी देने का काम किया."

राजद नेता ने दावा किया कि पार्टी बिहार में चारों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, "जनता के बीच हम मुद्दों के लेकर जा रहे हैं और हमें भरोसा है कि जनता हमें अपना समर्थन जरूर देगी. मौजूदा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है. चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और हम लोग चारों स्थानों पर चुनाव जीतेंगे." उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून का राज कायम नहीं है. अपराधियों के बोलबाला है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- Tamar Assembly Seat: तमाड़ विधानसभा सीट पर शिबू सोरेन को हराने वाला एनडीए का प्रत्याशी, आसान नहीं होगी JMM की राह

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसके नेताओं का काम केवल नफरत फैलाना है. समाज में नफरत फैलाकर लोगों को बांटना इसकी राजनीति का हिस्सा है. भाजपा के नेता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जनता की बुनियादी जरूरतों पर बात करने की बजाय नफरत के बोल बोलने में लगे हुए हैं. जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है और समय आने पर उन्हें सबक भी सिखाएगी.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news