Nana Patekar Supports Kisan: हर बात पर अपनी राय रखने वाले दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) हाल ही में नासिक में 'शीतकारी सम्मेलन' में शामिल हुए. इस सम्मेलन में एक्टर ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी. इसके साथ ही राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसान खुद तय करें कि उन्हें क्या करना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ मत मांगो
फिल्म इंडस्ट्री के मुखर एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने देश में चल रहे किसान आंदोलन का सपोर्ट किया. एक्टर ने कहा- 'पहले 80 से 90 फीसदी लोग किसान थे. लेकिन अब 50 फीसदी ही किसान रह गए हैं. मैं तो इतना ही कहना चाहता हूं कि अच्छे दिन का इंतजार मत करो. सरकार से कुछ मांगो मत. अब वक्त आ गया कि खुद तय करो कि किसकी सरकार लानी है.' 


 



 


नहीं जा सकता राजनीति में
इसके साथ ही एक्टर ने राजनीति में जाने को लेकर भी कई बातें कहीं. नाना पाटेकर ने कहा- 'मैं राजनीति में नहीं जा सकता क्योंकि मैं हाजिर जवाब हूं. ऐसे में वो लोग मुझे अपनी पार्टी से निकाल देंगे. पार्टियां बदलते-बदलते सारी पार्टियां ही खत्म हो जाएंगी. यहां पर हम अपने किसान भाइयों की बात कर रहे हैं जिसकी किसी को पड़ी नहीं होती. अगर मैं सुसाइड भी कर लूं तो भी मैं अगले जन्म में किसान बनकर ही आना चाहता हूं. कोई भी किसान कभी ये नहीं कहेगा कि वो अगले जन्म किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता. हम जानवरों की भाषा तक जानते हैं.'


 



 


थप्पड़ कांड को लेकर रहे सुर्खियों में 
इससे पहले नाना पाटेकर बीते साल अपने थप्पड़ कांड की वजह से लाइमलाइट में रहे थे. सोशल मीडिया पर नाना का एक वाराणसी का वीडियो वायरल हुआ था. नाना किसी फिल्म की शूटिंग के लिए वहां पहुंचे थे और भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. इसी दौरान नाना के साथ एक फैन सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक्टर ने गुस्से में उसे थप्पड़ जड़ दिया था.नाना इस वीडियो को लेकर उस वक्त खूब ट्रोल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर 'वैक्सीन वॉर' फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म बीते साल सितंबर में रिलीज हुई थी.