Natasa Hardik Pandya Divore: नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 4 साल के साथ के बाद तलाक का ऐलान कर दिया है. इन दोनों ने कमेंट सेक्शन ऑफ करके एक ज्वाइंट स्टेटमेंट रिलीज किया है जिसमें रास्ते अलग होने का ऐलान किया. खास बात है कि इस स्टेटमेंट के पहले ही नताशा सारा समान लेकर बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन क्या आपको पता है हार्दिक से पहले नताशा एक मशहूर एक्टर को डेट कर चुकी हैं. चलिए आपको बताते हैं नताशा और इस एक्टर की लव स्टोरी. साथ ही ऐसा क्या हुआ कि दोनों अलग हो गए ये भी बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुई थी अली से मुलाकात
हार्दिक पंड्या से पहले नताशा अली गोनी को डेट कर चुकी हैं. अली और नताशा की पहली मुलाकात अली की सिस्टर इन लॉ ने करवाई थी. उसके बाद से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और डेट करने लगे. अली और नताशा साल 2014 से रिलेशनशिप में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लिव इन में भी रहे. 


 



नताशा और हार्दिक पंड्या का तलाक, कमेंट सेक्शन किया बंद, क्या मां के साथ रहेगा 4 साल का बेटा?


'नच बलिए 9' में आए थे बतौर कपल
नताशा और अली गोनी ने एक दूसरे को डेट तो जरूर किया लेकिन महज एक साल में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इस दौरान दोनों मिलते रहे. यहां तक कि दोनों 'नच बलिए 9' में बतौर कपल जोड़ी भी आए थे. इस शो में ये दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूज भी हो गए थे. शो के उस वक्त जज अहमद खान ने दोनों से सवाल किया था- 'आप लोगों का ब्रेकअप हुए 5 साल हो गया या पांच साल के बाद आप दोनों ने ब्रेकअप किया? इस पर अली ने कहा- 'नहीं..नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए. फिर अली ने सफाई देते हुए कहा कि हम बीच-बीच में मिलते रहते हैं तो इस वजह से भूल गए. तभी नताशा ने कहा था कि 5 साल में दो बार ब्रेकअप हुआ लेकिन मिलते रहते थे.'


 



 



 


इस वजह से हुए थे अलग


एक इंटरव्यू में अली ने नताशा संग ब्रेकअप की असली वजह बताई थी. अली ने कहा था- 'कल्चर अलग होने के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इसके साथ ही कहा था कि वो एक भारतीय लड़की के साथ रहना चाहते हैं.'