क्यों OTT पर स्ट्रीम नहीं होती कन्नड़ फिल्में? `कंतारा` फेम ऋषभ शेट्टी ने बताई इसकी वजह; बोले- ‘मजबूरी में...’
Rishabh Shetty On OTT: `कांतारा` फिल्म से जबरदस्त पहचान बानने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी को हाल ही में बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड के मिलने के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर अपने दिल की बात कही है, जो काफी इमोशनल बात है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों कन्नड़ फिल्में अक्सर यूट्यूब पर ही रिलीज की जाती हैं?
Rishabh Shetty On Why Kannada Films Not Stream On OTT: कन्नड़ सिनेमा के मशहूर कलाकार ऋषभ शेट्टी एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं, जो अभिनय के साथ-साथ फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. साथ ही उन्होंने साल 2022 में आई अपनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का निर्देशन किया था और उसमें खुद अभिनय भी किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और दुनियाभर में इसे खूब सराहा भी गया. फिल्म ने बहुत शानदार कमाई की थी.
फिल्म की अपार सफलता के बाद एक्टर ने फिल्म के प्रीक्वल की घोषणा भी की, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है. इसी बीच हाल ही में ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कन्नड़ कंटेंट की स्ट्रीमिंग न होने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कन्नड़ फिल्में रिलीज नहीं की जाती. उन्होंने इस चीज को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की.
क्यों OTT पर स्ट्रीम नहीं होती कन्नड़ फिल्में?
उन्होंने खुलासा किया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कन्नड़ फिल्मों को खरीदने में झिझकते हैं. ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कन्नड़ फिल्मों को फेस्टिवल्स में प्रीमियर किया जाता है और ये अवॉर्ड्स भी जीतती हैं, लेकिन कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इन फिल्मों में निवेश नहीं करना चाहता. इस वजह से, जब ये फिल्में ओटीटी पर नहीं बिकतीं, तो मेकर्स को मजबूरन उन्हें यूट्यूब पर रिलीज करना पड़ता है और यही वजह है कि कन्नड़ फिल्में ओटीटी पर नहीं यूट्यूब पर देखी जाती हैं.
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपनी टीम को किया समर्पित
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ ने ये भी कहा कि इन तरह के हालातों से अब वो काफी परेशान हो चुके हैं क्योंकि इससे उन्हें भारी नुकसान होता है और उनकी लागत भी नहीं निकल पाती. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया और ये सम्मान उन्हें समर्पित भी किया. उन्होंने कहा कि वे तो सिर्फ अपना काम कर रहे थे और असली मेहनत उनकी टीम की है. 'कांतारा' की जीत को भी उन्होंने टीम की मेहनत का ही फल बताया. ऋषभ का मानना है कि वे सिर्फ एक चेहरा हैं, जबकि असली काम उनकी टीम का है'.
ऋषभ शेट्टी का वर्कफ्रंट
कन्नड़ एक्टर ने कहा कि फिल्मों ने उन्हें सब कुछ दिया है और वे भी अपना सब कुछ फिल्मों को ही देना चाहते हैं. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ में देखा गया था. इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और मुख्य भूमिका में भी ऋषभ ही थे. इस फिल्म की सफलता के बाद इसके प्रीक्वल की घोषणा की गई थी, जिसे जल्द रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी आने वाली फिल्मों ‘पेड्रो’ और ‘वागाचिपानी’ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.