Navya Naveli Nanda: `छोटी-सी उम्र में वो...`, आराध्या बच्चन पर नव्या नवेली का कमेंट, वायरल हुई बात
Navya Naveli Nanda on Aaradhya Bachchan: नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने आराध्या बच्चन को लेकर बात की है. नव्या का कहना है आराध्या छोटी-सी उम्र में उनसे कई ज्यादा होशियार हैं.
Navya Naveli and Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाया है. बावजूद इसके वह हर दिन सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं. नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) अपना एक पॉडकास्ट चलाती हैं, जहां वह अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन से कई बातें करती हैं. लेकिन इस बार नव्या अपने पॉडकास्ट के लिए नहीं, बल्कि लेटेस्ट इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों का हिस्सा हो गई हैं. नव्या ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर ऐसी बात बोल दी है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.
नव्या नवेली नंदा ने क्या कहा?
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda Interview) ने हाल ही में ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. जहां बातों में नव्या से सवाल किया गया कि वह आराध्या बच्चन को क्या एडवाइस देना चाहेंगी. जिसपर नव्या ने जवाब देते हुए कहा- 'उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं, वह पहले से ही बहुत समझदार हैं. साथ ही नव्या ने कहा- वह इस उम्र में मुझसे कहीं ज्यादा समझदार है, मैं इस उम्र में भी इतनी समझदार नहीं हूं. और आजकल के बच्चों में यह ट्रेंड है कि वह सभी चीजों के बारे में जानते हैं और वह हमसे समझ के मामले में भी बहुत आगे होते हैं.'
'मैं शर्मिंदा...', संदीप वांगा की फिल्म करके पछता रहा एक्टर! अब कर दिया ऐसा कमेंट
आराध्या बच्चन की तारीफों में बांधे पुल!
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda News) ने इंटरव्यू में कहा- 'वह इस उम्र में हमसे ज्यादा अवेयर, वाइज, इंफॉर्म्ड और इंटेलिजेंट है. आने वाले टाइम में वुमन्स की बहुत ही समझदार जेनरेशन आने वाली है, जो दुनिया में बड़े बदलाव करने के लिए तैयार होंगी. यही मैं आराध्या में भी देखती हूं, मैं उन्हें क्या एडवाइज और इंस्पिरेशन दूंगी, बल्कि मैं उनसे इंस्पिरेशन लेती हूं. वह अपनी जिंदगी में बहुत बड़ा कुछ करेंगी और यह देखने का मैं इंतजार कर रही हूं.'
मनोज बाजपेयी ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, बोले - 'बहुत मुश्किलों का सामना...'
Do Aur Do Pyaar Screening: श्रिया-मृणाल ने दिखाया फैशन का जलवा, विद्या बालन ने एलिगेंस से लूटी महफिल