Nawazuddin Siddiqui Latest Movie: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मेहनत और काबिलियत से पूरी दुनिया का दिल जीता है. नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui Movies) हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी कलाकारी का अद्भुत नमूना कई बार दर्शकों के सामने पेश किया है लेकिन यहां सवाल ये है कि इतनी फिल्में करने और कला की इस भंडार को क्या सच में बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीस को लेकर परेशान होना पड़ता है. आइए, इसका जवाब यहां जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्यों करते हैं इतनी फिल्मों में काम 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी एजेंडा बेस्ड फिल्मों के लिए मशहूर हैं. एक्टर ने एजेंडा के साथ-साथ कई मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. नवाजु्द्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Net Worth) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पैसा लाइफ में बहुत जरूरी नहीं खरीदनी चाहिए... नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजतक समिट 2022 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, समिट के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक साल में 4-5 फिल्में करने की वजह का खुलासा भी किया. 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Movies) बताते हैं, 'एक्टर्स एक साथ 4-5 फिल्मों में इसलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें पैसा चाहिए होता है, जब एक फिल्म में पैसा नहीं मिलता है तो एक्टर 4-5 फिल्में साथ ही करेगा.' नवाजुद्दीन ने कहा, 'साल में एक फिल्म भी करने के लिए तैयार हूं लेकिन एक शर्त है, मुझे अच्छे पैसे मिलें तो मैं भी साल में एक फिल्म करूंगा.' नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस बात ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं