75000 का चैक देकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेकेंड हैंड खरीदी थी अपनी पहली कार
नवाजुद्दीन बॉलीवुड में हो रहे बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्में बनाई जाती थीं जिनमें कैरेक्टर्स लगभग एक जैसे हुआ करते थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी 'An Ordinary Life' इसी महीने रिलीज होने वाली है. नवाजुद्दीन की यह बुक उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को बताने वाली है. इसके अलावा इस बुक के जरिए उनकी गांव से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार की जर्नी लोगों के सामने आएगी. इस बुक को उनके साथ लेिखिका रितुपर्णा चटर्जी ने लिखा है. बता दें, सिद्दीकी यूपी के बुधाना के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
अपने स्ट्रगल के वक्त के बारे में बताया
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपनी इस बुक, लाइफ और बॉलीवुड से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उनकी क्या स्ट्रगल रही. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने टीवी के क्राइम सीरियल्स में छोटे मोटे किरदारों से शुरुआत की, लेकिन बाद में एकता कपूर के टीवी प्रोग्राम्स ने इन सीरियल्स की जगह ले ली. इसके अलावा ज्यादातर टीवी सीरियल्स की शूटिंग रात के वक्त होती थी जिस वजह से कोई भी डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहता था.
सी ग्रेड फिल्मों में भी किया काम
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें कभी कभी फिल्मों में छोटे मोटे रोल्स मिल जाया करते थे. जैसे 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश'. इसमें उन्होंने उस व्यक्ति का किरदार निभाया था जिसे मारा गया था. इसके अलावा उन्होंने जोगिंदर के साथ सी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया. इनमें से एक फिल्म का नाम 'बिंदिया मांगे बंदूक' है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पहली कार सेकेंड हैंड मारुती एस्टीम थी, जिसे उन्होंने अपने 75000 के चैक से खरीदा था.
बॉलीवुड में बदलाव पर नवाजुद्दीन ने कहा-
जब नवाजुद्दीन बॉलीवुड में हो रहे बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्में बनाई जाती थीं जिनमें कैरेक्टर्स लगभग एक जैसे हुआ करते थे. एक हीरो, हिरोइन और एक कॉमेडियन. साथ ही उस वक्त एक्ट्रेस को एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जाता था जिसे केवल हीरो से प्यार करना होता था. वहीं हीरो डांस करता था और बेवजह 10, 15 लोगों को शूट किया करता था. हालांकि, अब सब चीजें बदल रही हैं. बहुत से लोग अब कुछ भी करने की हिम्मत दिखा रहे हैं. यहां ऐसे कलाकार हैं जो अच्छी भूमिकाएं निभा रहे हैं.