शनिवार को 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा पर्सनल जिंदगी को लेकर चर्चा में आईं. कहा गया कि एक्ट्रेस ने पति विग्नेश शिव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. मगर हमारी पड़ताल में ये बात साफ होती है कि नयनतारा ने हसबैंड को अनफॉलो नहीं किया है. इंस्टाग्राम पर वह कुल 91 लोगों को फॉलो करती हैं और इस लिस्ट में विग्नेश का भी नाम शामिल है. हालांकि एक क्रिप्टिक पोस्ट भी एक्ट्रेस का सामने आया है जिसे लेकर चर्चा चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नयनतारा को लेकर कहा गया कि उन्होंने पति विग्नेश शिवन को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स और मीडिया रिपोर्ट्स में तो उनके रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर दिए गए. ये सब तब शुरू हुआ जब एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने पति को अनफॉलो कर दिया है.


क्या सच में नयनतारा ने पति को अनफॉलो किया है



'फैक्ट चेक' में पता चला कि नयनतारा अभी भी इंस्टाग्राम पर विग्नेश शिवन को फॉलो करती हैं. दोनों के बीच एकदम सब ठीक है. ये सिर्फ रियूमर्स हैं जो कपल को लेकर बेवजह फैलाए गए हैं. हालांकि रेडिट के पोस्ट में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस 90 लोगों को फॉलो करती हैं और इसमें विग्नेश शामिल नहीं है. लेकिन 


नयनतारा ने क्या पोस्ट किया है



इस बीच नयनतारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा है, 'आंखों में आंसू होने पर भी वह हमेशा यही कहेगी 'मुझे यह मिल गया.' अब इस पोस्ट का भी लोग तरह तरह के मतलब निकाल रहे हैं. लेकिन इन सभी बातों पर अभी तक नयनतारा की टीम से रिएक्शन सामने नहीं आया है.


नयनतारा की शादी
पिछले साल 9 जून को नयनतारा और विग्नेश ने शादी की थी. इस शादी में शाहरुख खान से लेकर विजय सेतुपति जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे. दोनों के जुड़वा बच्चे भी हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की 'जवान' से हिंदी डेब्यू किया था.