DU Vacancy 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकली है. यहां 100 से ज्यादा नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
DU Recruitment 2024 For Non Teaching Posts: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के पास अच्छी अपॉर्चुनिटी है. यहां कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के खाली पदों को भरा जाएगा. नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in. पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर दें. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आज, 18 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 है.
वैकेंसी डिटेल्स
नॉन-टीचिंग भर्ती के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुल 137 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11 पद, सीनियर असिस्टेंट के 46 पद और असिस्टेंट के 80 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन शुल्क
नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैंडिडेट्स लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. जबकि, OBC (NCL), EWS और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये देना है. वहीं, SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क नॉन-रिफंडेबल है.
अहम जानकारी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या फॉर्म में आवेदक की घोषणा को अनंतिम रूप से भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य घोषित किया जाएगा. हालांकि, नतीजे जारी करने से पहले फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर प्रारंभिक जांच की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए डीयू ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in. पर जाएं.
लेटेस्ट अपडेट पर जाएं और नॉन-टीचिंग पदों के लिंक पर क्लिक करें.
अब नया पेज खुलेगा, यहां ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगइन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.