Samantha Ruth Prabhu: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसों (Bollywood Actress) के साउथ में जाकर महंगी फीस लेने के बाद वहां स्थितियां बदल रही हैं. अब साउथ की एक्ट्रेसों ने भी अपने निर्माताओं से मोटी फीस की डिमांड शुरू कर दी है. इस तरह वहां अब हीरोइनों द्वारा फीस बढ़ाने के बाद महंगी फीस की रेस शुरू हो गई है. अभी साउथ में सिर्फ हीरो की मोटी फीस लिया करते थे. हालांकि हीरो के मुकाबले वहां हीरोइनों की फीस बहुत कम है. हीरोइनों के मुकाबले हीरो यहां दस से बीस गुना तक फीस लेते हैं. लेकिन इसके बावजूद अब सवाल उठ रहे हैं कि साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन कौन हैॽ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवान के बाद
साउथ की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में फिलहाल तीन नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें से दो की बॉलीवुड में हाल में एंट्री हुई है. ये हैं, सामंथा (Samantha Ruth Prabhu Fees) और नयनतारा. तीसरा नाम तृषा कृष्णन का है. कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सामंथा अपने अगले प्रोजेक्ट, ओटीटी सिटाडेल के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस लेने की खबर थी. उल्लेखनीय है कि नयनतारा (Nayanthara Fees) को दो अंकों में फीस लेने वाली पहली साउथ एक्ट्रेस हैं. वह अपनी फिल्मों के लिए 10 से 11 करोड़ रुपये तक की फीस ले रही थीं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जवान के लिए भी 10 करोड़ रुपये की फीस की खबरें थीं.


अब डबल चार्ज
इस बीच तृषा कृष्णन के फैन्स अब अब दक्षिण में उनके सबसे अधिक फीस पाने वाली एक्ट्रेस बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रसिद्ध निर्देशक मणिरत्नम ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस ली है. इस तरह से उन्होंने नयनतारा को पीछे छोड़ दिया. वैसे कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड में बड़ी सफलता के बाद नयनतारा ने अपनी फीस बढ़ाकर प्रति फिल्म 12-13 करोड़ रुपये कर दी है. ऐसे में उनका साउथ में सबसे महंगी हीरोइन का दावा अब भी बरकरार है. इन दोनों के बीच सामंथा भी रेस में शामिल हैं. पुष्पा के आइटम डांस से मिली पैन-इंडिया पहचान के बाद वह अपनी पुरानी फीस 3.5-4 करोड़ रुपये से डबल चार्ज कर रही हैं.