नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने पति, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) द्वारा उन्हें अनोखे तरीके से दिए गए प्यार को लेकर एक नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वह ऋषि को दूसरी लड़कियों को इंप्रेस करने में मदद करती थीं. 


नीतू ने सुनाया पूरा किस्सा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'इंडियन आइडल 12'' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा, 'जब तक हमने डेट करना शुरू नहीं किया था, मैं ऋषि को हमेशा लड़कियों को प्रभावित करने में मदद करती थी. ऋषि मुझे बहुत क्यूट और प्यारे लगते थे और हम एक-दूसरे को बॉब कहते थे.'



टेलीग्राम भेजकर किया था इजहार


ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को टेलीग्राम भेजकर अपने इमोशंस जाहिर किए थे. उन्होंने आगे कहा, 'वह पेरिस में थे और मैं कश्मीर में शूटिंग कर रही थी. तभी अचानक मुझे ऋषि का एक टेलीग्राम मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि वह मुझे याद करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं.'


पुरानी यादों में खोईं नीतू 


'इंडियन आइडल 12' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान नीतू कपूर (Neetu Kapoor) उस समय पुरानी यादों में खो गईं थी, जब एपिसोड के दौरान शो के प्रतियोगी दानिश और नचिकेत ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के हिट गाने 'बचना ऐ हसीनों' और नीतू-अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने 'छूकर मेरे मन को' पर परफॉर्म किया. वह इस परफॉर्मेस से बहुत प्रभावित हुईं थीं.


VIDEO



ऋषि से मिलता जुलता लुक देख हुईं इमोशनल


इस टेलीविजन शो में उन्होंने कहा, 'आज डेनिश के परफॉर्मेस में मैं ऋषि की झलक देख पाई, क्योंकि वह भी अपना काम पूरे दिल और आत्मा से करते थे. बल्कि आपका लुक भी काफी हद तक ऋषि से मिलता-जुलता था.'