आखिर किस एक्टर पर इतना भड़क गए 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अमन गुप्ता? बताया सबसे घमंडी और झूठी इमेज वाला
Advertisement
trendingNow12579855

आखिर किस एक्टर पर इतना भड़क गए 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अमन गुप्ता? बताया सबसे घमंडी और झूठी इमेज वाला

Shark Tank India के जज ने हाल ही में बॉलीवुड के नामी एक्टर पर खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि बॉलीवुड का ये नामचीन एक्टर लोगों के सामने मुखौटा लगाए रहता है और हंबल होने का नाटक करता है.

 

अमन गुप्ता

Shark Tank India Judge Aman Gupta: अक्सर फिल्मी सितारे किसी ना किसी चीज को प्रमोट करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अमन गुप्ता ने बिना नाम लिए एक एक्टर के खिलाफ बयानबाजी की. इन्होंने ना केवल इस एक्टर के ऊपर हंबल दिखावा करने का आरोप लगाया बल्कि ये भी कहा कि लोग जल्द ही लोग इस एक्टर की असलियत को समझेंगे.

काफी है घमंडी
'बोट' कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता ने ये खुलासा किया है. दरअसल, अमन रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में जज रह चुके हैं. हाल ही में ये इसी शो के फेलो-जज अनुपम मित्तल के पॉडकास्ट पर आए. इसका नया सीजन जनवरी 6, 2025 से शुरू हो रहा है. लिहाजा इसी शो पर बात करते हुए अमन गुप्ता ने बॉलीवुड के नामचीन एक्टर की पोल खोली. इन्होंने कहा- 'हम लोगों के साथ एक एक्टर ने काम किया था. वो ब्रांड एंबेसडर हमारा रह चुका है. वो बेहद ही घमंडी इंसान है. मैंने हमेशा खबरों में उसे लेकर अच्छी बाते ही सुनी और पढ़ी हैं.'  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

होटल के कमरे में इस एक्टर की पड़ी मिली डेड बॉडी, 2 दिन पहले ही किया था चेक-इन, बदबू आने पर तोड़ना पड़ा दरवाजा

 

जो दिखाता है...करता है उससे अलग 
इसके आगे अमन गुप्ता ने कहा- 'लोग उसके बारे में स्वीट, नाइस और काइंड लिखते हैं. यहां तक कि पैप्स फैंस और उसके बर्ताव की काफी तारीफ करते हैं. ये भी कहते हैं कि वो इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करता है. लेकिन जब उसने हमारे साथ काम किया तो उसका बर्ताव एकदम अलग था. उसके साथ काम करने के बाद पता चला कि लोग विनम्र होने का नकाब ओढ़ने में मास्टर हो गए हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

 

₹8,53,93,40,000 अरब में बना दुनिया का सबसे महंगा शो, विनर को मिलेंगे 42 करोड़ और प्राइवेट आयलैंड; तोड़े 50 वर्ल्ड रिकॉर्ड  

 

 

 

नेटिजेंस लगा रहे कयास?
अमन गुप्ता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है. रेडिट यूजर्स तो लगातार सितारे का नाम का गेस भी कर रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं जिसमें कार्तिक आर्यन और दिलजीत दोसांझ का नाम सबसे ज्यादा आ रहा है. ये दोनों ही बोट के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. सबसे पहले कार्तिक आर्यन ने साल 2018 में बोट के पहले ब्रांड एंबेसडर बनें. इसके बाद दिलजीत दोसांझ साल 2020 में. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दोनों नामों में से सबसे ज्यादा लोग कार्तिक आर्यन का नाम ले रहे हैं. फिलहाल, ये सेलिब्रिटी कौन हैं जिसके बारे में अमन गुप्ता बात कर रहे हैं आप भी कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news