नेहा कक्कड़ ने इस पंजाबी सिंगर के साथ किया धमाकेदार डांस, VIDEO हुआ VIRAL
बॉलीवुड की स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और मशहूर पंजाबी सिंगर सुक्खी (Sukhe Muzical Doctorz) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है...
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों की तरह ही सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं. अब नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और मशहूर पंजाबी सिंगर सुक्खी (Sukhe Muzical Doctorz) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है.
इस वीडियो में एक बार अपने अंदाज और स्टाइल से फिर नेहा फैंस पर कहर ढा रही हैं. यह वीडियो नेहा ने हाल ही में रिलीज हुए गाने 'वाह वई वाह (Wah Wai Waah)' पर बनाया है. इस जबरदस्त पंजाबी सॉन्ग (Latest punjabi Song) को नेहा कक्कड़ के अलावा सिंगर सुक्खी म्यूजिकल डॉक्टर्स (Sukhe Muzical Doctorz) ने भी गाया है. इस वीडियो में भी दोनों ने कमाल किया है. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो की बात करें तो इसमें नेहा और सुक्खी साथ-साथ रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. औरेंज कलर के आउटफिट में नेहा (Neha Kakkar) इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सुक्खी (Sukhe Mizical Doctorz) का स्वैग भी गजब ढा रहा है. देखिए यह पूरा गाना...
गौरतलब है कि नेहा और सुक्खी का ये नया गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस सॉन्ग को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है.
बता दें कि कुछ समय पहले ही नेहा ने इंस्टाग्राम अकांउट पर 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स होने का जश्न मनाया. इतनी व्यस्तता के बाद भी वह लगातार अपने फॉलोअर्स के लिए नए-नए स्टाइल में वीडियो शेयर करती रहती हैं.