नेहा कक्कड़ ने इस अंदाज में फैंस को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, वायरल हुआ VIDEO
Advertisement
trendingNow1569893

नेहा कक्कड़ ने इस अंदाज में फैंस को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, वायरल हुआ VIDEO

नेहा ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्नैपचैट फिल्टर पर दुल्हन बनीं नजा आ रही हैं.

नेहा कक्कड़ (फाइल फोटो: Instagram)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की पसंदीदा सेलिब्रेटी नेहा कक्कड़ फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. नेहा के गाने जितने हिट रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा इंस्टाग्राम पर सिंगर के टिकटॉक वीडियोज होते हैं. नेहा ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्नैपचैट फिल्टर पर दुल्हन बनीं नजा आ रही हैं. नेहा का ये अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है. सिंगर की इस इंस्टाग्राम पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

नेहा ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बप्पा आप सबके जीवन में खुशियां लेकर आए और नेहा ने अपने शुभचिंतकों गणेश चतुर्थी विश करते हुए कहा कि बुरा करके कुछ नहीं होता इसलिए सिर्फ खुशियां बंटाइए. नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस एलविन शर्मा कहा कि नेहा बहुत क्यूट हैं और वो उनकी जीवन में ढेर सारी खुशियों की कामना करती हैं. 

Festive LOOK: अंबानी फैमिली की गणेश पूजा में दिखा एक्ट्रेस का साड़ी अवतार

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Ganesh Chaturthi!!  Khushiyaan Baato #NehaKakkar

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

इंस्टाग्राम पर नेहा हिट सेलेब्स में से एक हैं. पिछले दिनों नेहा ने अपने बॉथटब में ग्लैमरस शूट कराया है जिसकी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. नेहा की ये फोटोज देखकर फैंस उन्हें खूबसूरत, स्टननिंग होने के साथ ही नंबर वन भी बता रहे हैं. 

बता दें कि नेहा का गाया गाना 'शाकी शाकी' फैंस के बीच हिट हो रहा है. वहीं कुछ दिन पहले नेहा का पंजाबी सॉन्ग सॉरी रिलीज हुआ जिसे एक महीने में यूट्यूब पर 45 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. दो महीने पहले नेहा का एक पंजाबी सॉन्ग रिलीज हुआ है. नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर मनिंदर बटर के 'सॉरी सॉन्ग' को यूट्यूब पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

 

Trending news