नेहा कक्कड़ का TikTok वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले - `आई लव यू`
नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
नई दिल्ली : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से अपने ब्रेकअप की खबरों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नेहा ने अपने ब्रेकअप की खबर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फिलहाल नेहा अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. नेहा ने हाल में टिकटिक वीडियोज में डेब्यू किया है. इसका एक वीडियो नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे अबतक 18 लाख से ज्यादा फैंस देख चुके हैं.
नेहा ने अपने फैंस के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब वो टिकटिक पर हैं और वो उन्हें फॉलो कर सकते हैं.
कुछ दिन पहले नेहा का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया है जिसका दर्द नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया लेकिन कुछ ही देर बाद नेहा ने सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए. नेहा ने एक के बाद एक कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाले थे.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के सेट पर सरेआम अपने प्यार को कुबूल किया था. इसके अलावा भी दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट एक-दूसरे की फोटोज से भरे हुए हैं. नेहा काफी इमोशनल लड़की हैं और इसका अंदाजा उन पोस्ट देखकर पता चलता है जिन्हें बाद में नेहा ने डिलीट कर दिया.