नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की शादी की अटकलें काफी दिनों से लग रही थी. इसी बीच नेहा कक्कड़ ने राइजिंग स्टार सिंगर रोहनप्रीत से सगाई कर ली है. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार नेहा कक्कड़ अपनी और रोहनप्रीत की फोटो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच नेहा की मेहंदी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा कक्कड़ की मेंहदी
नेहा कक्कड़ और सिंगर रोहनप्रीत का 26 अक्टूबर को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. दिल्‍ली के मशहूर राजू मेहंदी वाला की टीम ने नेहा कक्कड़ के हाथों पर शादी की मेहंदी लगाई है. राजू मेहंदी वाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'नेहा कक्कड़ जैसी शानदार गाय‍िका के हाथों पर ब्राइडल मेहंदी लगाना हमारे लिए  गर्व की बात है.' 



नेहा की रोका सेरेमनी
नेहा ने हाल ही में रोका सेरेमनी का वीडियो जारी किया था जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आई थीं. नेहा ने रोका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप. मैं रोहनप्रीत और परिवार से बहुत प्यार करती हूं. शुक्रिया मिसेज एंड मिस्‍टर कक्‍कड़, मतलब मम्‍मी-पापा इस शानदार सेरेमनी के लिए.'



नेहा कक्कड़ गुलाबी लहंगे में आई नजर
रोका सेरेमनी के दौरान नेहा कक्कड़ जहां गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, वहीं रोहनप्रीत ने पीच रंग की शेरवानी पहनी है. दोनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें