नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'रेड' का नया पोस्टर जारी किया गया है. पिछली बार की तरह इस बार पोस्टर में अजय देवन अकेले नहीं हैं, उनके साथ उनकी पूरी टीम सीरियस लुक में नजर आ रही है और साथ ही सौरभ शुक्‍ला भी अपने अंदाज में दिख रहे हैं. इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार, कृषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक और इस फिल्म के निर्देशिक कुमार गुप्ता हैं. यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज हो रही है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले 6 फरवरी को फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय देवन अकेले नजर आ रहे थे. हाल ही में फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया गया. फिल्म के ट्रेलर के बाद इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. 6 दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. गाने के बोले हैं, 'सानूं इक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना...' वैसे तो यह गाना साल 1997 में आई अनिल कपूर की फिल्म 'जुदाई' में लोगों ने सुना होगा, लेकिन इस फिल्म में यह गाना पंजाबी में गाया गया है. 



इस गाने को अपनी आवाज दी है उस्ताद राहत फतह अली खान ने और इसकी धुनों को सजाया है संगीतकार तनीष बागची ने. 'सानू इक पल चैन ना आवे' एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसके पिक्चराइजेशन में इलियाना और अजय के बीच हल्के-फुल्के रोमांस को दर्शाया गया है. गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे है जो कि उनके पहले के कई गीतों की तरह कानों को अच्छे लगते है. 



आपको बता दें कि 'रेड' का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन लखनऊ के इनकम टैक्स के एक बेहद कड़क और उसूलों वाले अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस‍ फिल्‍म में अजय देवगन के सामने खड़े नजर आएंगे एक्‍टर सौरभ शुक्‍ला, जो काफी सशक्‍त विलेन नजर आ रहे हैं. 



ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देगवन इलाके के बाहुबली के घर रेड डालने जाते हैं. उन्‍हें काफी सतर्क किया जाता है कि वह बड़ा आदमी है और उस पर हाथ डालना सही नहीं है. अजय एक डायलॉग में कहते हैं, '7 साल में मेरे 49 ट्रांसफर हुआ है, जब तक 50वां नहीं हो जाता, इस रूल की आदल डाल लो.' 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें