Nita Ambani Gold Saree: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. अनंत अगले महीने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेने वाले हैं, जिस पर देश-विदेश की निगाहें टिकी हुई हैं. इसी बीच नीता अंबानी बेटे की शादी की न्योता लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने विश्वनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. साथ ही नीता अंबानी के लिए काशी एक वजह से और खास है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वो ये है कि नीता बेटे की शादी में जो साड़ी पहने वाली हैं, वो पिछले चार महीने से काशी में तैयार हो रही हैं, जिसको सोने की तारों से तैयार की जा रही है. दरअसल, जिस दिन नीता अंबानी बेटे की शादी का कार्ड लेकर काशी पहुंची थीं, उस दिनों उन्होंने रामनगर के साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के यहां हैंडलूम में तैयार हो रही साड़ी का जायजा भी लिया. साथ ही उन्होंने अपनी इस साड़ी में लगने वाले सभी मेटेरियल्स के बारे में कारीगरों से जानकारी भी ली और उनके साथ थोड़ी बातचीत भी की. 



बेटे की शादी में सोने से बनी साड़ी पहनेंगी नीता अंबानी


इस दौरान नीता अंबानी ने वहां बन रहीं साड़ियों पर की गई बेहतरीन कारीगरी भी देखी. इससे पहले उन्होंने बनारस के कई व्यापारियों और कारीगरों को होटल में बुलाया और उनके द्वारा प्रदर्शनी के लिए लाई गई साड़ियों को देखा. उन्होंने अलग-अलग बुनकरों से कुछ साड़ियों के ऑर्डर बुक किए. रामनगर की साड़ी बुनने वाले अंगिका कुशवाह, जो टेक्सटाइल में पीएचडी हैं, ने बताया, 'नीता अंबानी ने हमारी 'लक्खा बूटी' साड़ी चुनी, जिसे पारंपरिक 'कढ़ुआ तकनीक' से तैयार किया जाता है, जिसमें एक लाख बूटी का इस्तेमाल होता है'. 


काशी में नीता अंबानी ने चटखारे लेकर खाई चाट, दुकानदार से रेसिपी भी पूछी... देखिए अरबों की मालकिन का अनदेखा अंदाज


100 से ज़्यादा साड़ियों को देखा


खास बात ये है कि उनके पिता अमरेश कुशवाह, जो उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ (UPCF) के अध्यक्ष हैं, ने बताया, 'नीता अंबानी ने शादी समारोह के लिए कई बुनकरों को अलग-अलग पैटर्न की 100 से ज़्यादा साड़ियां मंगवाई थीं'. साथ ही उन्होंने बताया, 'रिलायंस स्वदेश फाउंडेशन के जरिये बनारसी बुनकरी को ग्लोबल बनाया जाएगा'. बुनकर विजय मौर्य के बेटे पांचवीं पीढ़ी के अनिकेत ने बताया, 'उनकी ये साड़ी सोने की तार से तैयार हो रही है. इसे रियल जरी और टेस्टेड जरी बोलते हैं'. 



काशी विश्वनाथ में किए दर्शन और पूजा 


साथ ही उन्होंने बताया, 'ये साड़ियां बेटे अनंत और राधिका की शादी में ये नीता अंबानी और उनकी मां पहनेंगी'. इतना ही नहीं, इस साड़ी को लुक आउट करने पर रोक है. बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और मां अन्नपूर्णा मंदिर को करबीन 1.5 करोड़ और 1 करोड़ रुपये दान दिए. इसके बाद उन्होंने शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लिया, जिसके बाद उन्होंने काशी के ही एक छोटे से रेस्तरां में चाट का आनंद भी लिया, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी.