मुंबई : फिल्म अभिनेता संजय दत्त की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. कोर्ट ने अपने सामने अभिनेता के पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.  फिल्म निर्माता शकील नूरानी ने संजय दत्त के खिलाफ आपराधिक धमकी की शिकायत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नूरानी के वकील नीरज गुप्ता ने बताया, ‘हमने अदालत में पेश नहीं होने के कारण दत्त के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी। अदालत ने हमारी याचिका को स्वीकार कर लिया।’ मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।


नूरानी ने संजय पर पैसा न लौटाने का आरोप लगाया है


नूरानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि दत्त ने उनके द्वारा निर्मित फिल्म ‘जान की बाजी’ वर्ष 2002 में बीच में ही छोड़ दी थी। शिकायत में निर्माता ने कहा है कि अभिनेता ने उनको किये गये धन के भुगतान को वापस तक नहीं किया। नूरानी ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) से संपर्क किया, जिसने दत्त को रुपये लौटाने का निर्देश दिया। इसके बाद आईएमपीपीए के आदेश के क्रियान्वयन की मांग को लेकर उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया।


निर्माता ने आरोप लगाया कि इसी दरम्यान उनको अंडरवर्ल्ड से जुड़े कुछ लोगों के धमकी भरे फोन आने लगे, जिन्होंने उनसे मामला वापस लेने की मांग की। इससे पहले भी मामले को लेकर अदालत में हाजिर नहीं होने के कारण दत्त के खिलाफ वारंट जारी किया गया था लेकिन तब उनको जमानत मिल गयी थी।