नई दिल्ली: थ्रिलर फिल्म 'माइ बर्थडे सॉन्ग' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली मॉडल-अभिनेत्री नोरा फतेही ने कहा कि डिजिटल मनोरंजन मंचों के उद्भव ने कलाकारों को अपनी प्रतिभा को उभारने के अधिक अवसर दिए हैं. 'रॉकी हैंडसम' और 'बाहुबली : द बिगनिंग' में अतिथि भूमिका निभाने वाली नोरा 19 जनवरी को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "कैमरे के सामने प्रदर्शन करना एक अलग चीज है और एक पूरी फिल्म शूटिंग करना अलग है. मैंने किसी फिल्म की प्रतीक्षा करने के बजाए हर उस चीज को किया जो मेरे सामने आई. मुझे लगता है कि यह आज के नए मनोरंजन युग का सबसे अच्छा हिस्सा है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनोरंजके के अवसर का हुआ है विस्तार
उन्होंने कहा, "किसी को अवसरों को लेकर निराश नहीं होना पड़ रहा है फिर चाहें वह फिल्म हो, लघु फिल्म हो या कोई वेब श्रृंखला या टीवी शो. मनोरंजन के लिए अवसरों का विस्तार हो गया है." 'माइ बर्थडे सॉन्ग' की शूटिंग के शुरुआती दिनों में नोरा थोड़ा चिंतित थीं. लेकिन, उनके सह-कलाकारों व निर्देशक के प्रोत्साहन के बाद उनके अंदर आत्मविश्वास आ गया. उन्होंने कहा, "मुझे फिल्मों को लेकर कोई अनुभव नहीं था, इसलिए मैं सोचती थी कि संजय सूरी और समीर सोनी जैसे अनुभवी लोगों के साथ काम करने में डर लगेगा. लेकिन, मैं कहना चाहूंगी कि इन लोगों ने बहुत प्रोत्साहन दिया. जब मैं अच्छा शॉट देती थी तो वे ताली बजाते थे."


19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें, नोरा 'बिग बॉस 9' में नजर आ चुकी हैं. इस रियलिटी शो में कुछ वक्त तक उनका नाम सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला से जुड़ा था, लेकिन शो में दोनों केवल अच्छे दोस्त थे. इसके अलावा वह कुछ वक्त पहले पंजाबी सिंगर हार्डी संधु के साथ सॉन्ग 'ना' में नजर आईं थी. इस गाने को यूट्यूब पर कई लोगों द्वारा देखा गया है और दर्शकों को उनका यह गाना काफी पसंद भी आया. 19 जनवरी को नोरा की फिल्म 'माई बर्थडे सॉन्ग' रिलीज होने वाली है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें


(इनपुट आईएएनएस से भी)