श्रीदेवी ही नहीं, इन बॉलीवुड सितारों की भी हो चुकी है कार्डिएक अरेस्ट से मौत
साल 2017 में श्रीदेवी ने `मॉम` में बेहतर अभिनय का एक बार फिर परिचय दिया. अब वह आखिरी बार शाहरूख खान की फिल्म `जीरो` में एक छोटे से किरदार में नजर आएंगी. श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई.
नई दिल्ली: अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ब्यूटी और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती रहीं हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर आम लोग शोक में हैं. श्रीदेवी सिर्फ 54 साल की थीं और बेहद फिट रहती थीं. जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी नियमित तौर पर रोजाना तकरीबन 2 घंटे खुद को फिट रखने के लिए देती थीं. साल 2017 में श्रीदेवी ने 'मॉम' में बेहतर अभिनय का एक बार फिर परिचय दिया. अब वह आखिरी बार शाहरूख खान की फिल्म 'जीरो' में एक छोटे से किरदार में नजर आएंगी. श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई. आइए आपको बताते हैं कि किन-किन कलाकरों का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ.
इंदर कुमार
45 साल के अभिनेता इंदर कुमार की मौत 28 जुलाई 2017 को हुई. अभिनेता इंदर कुमार की मौत भी कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी. इंदर ने अपने करियर का आगाज साल 1996 में आई फिल्म 'मासूम' से किया था. 2017 में आई 'हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर' उनकी आखिरी फिल्म थी. इंद्र कुमार को सलमान खान की पॉपुलर फिल्म 'वांटेड' में निभाये गए किरदार के लिए काफी सराहा गया था.
ये भी पढ़ें: जिस वजह से गई श्रीदेवी की जान, उसमें बचने के होते हैं बहुत कम चांसेस
रीमा लागू
फिल्मी पर्दे पर मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू ने 18 मई 2017 को अलविदा कहा. रीमा का निधन 59 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ था. रीमा लागू ने हिन्दी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. रीमा लागू ने 'हम आपके हैं कौन', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभा चुकी हैं.
ओमपुरी
66 साल के मशहूर अभिनेता ओमपुरी की मौत 6 जनवरी 2017 को हुई. डॉक्टर्स ने उनकी मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया था लेकिन बाद में यह खबर भी आई कि उनके सिर में चोट भी लगी थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हुई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का मामला यानि एडीआर दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: 'ऐ जिंदगी गले लगा ले...' फिर याद आए श्रीदेवी के ये सदाबहार गाने
रज्जाक खान
रज्जाक खान सहायक रोल में कॉमेडियन के लिए काफी प्रसिद्ध हुए थे. खान ने अपने कॉमिक रोल के लिए अब्बास-मस्तान की फ़िल्म 'बादशाह' से लोगों के दिल में राज किया. 62 साल के रज्जाक ने 1 जून 2016 को निधन हो गया. रज्जाक खान को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में बताया गया कि रज्जाक कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी.
फारूक शेख
27 दिसंबर 2013 को बड़े और छोटे दोनों पर्दों पर अपने काम के लिए जाने जाना वाले शख्स अभिनेता फारूक शेख दुनिया से रुखस्त हो गए. उनका निधन भी दुबई में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे 'शतरंज के खिलाड़ी', 'चश्मे बद्दूर' 'ये जवानी है दीवानी' आदि में काम किया.
जोहरा सहगल
जानी-मानी अभिनेत्री और कोरियोग्राफर जोहरा सहगल ने 10 जुलाई साल 2014 में 102 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. साल 1935 में एक नृत्यांगना के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली जोहरा को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. महज सात साल की उम्र में मोतियाबिंद ने उनकी बाईं आंख की रौशनी छीन ली, बावजूद इसके उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनेय का नायाब नजारा पेश किया.
ये भी पढ़ें: आखिरी बार 'जीरो' में दिखेंगी बॉलीवुड की 'चांदनी', 'मॉम' में दिखा था नया अवतार
सुचित्रा सेन
भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक सुचित्रा सेन की मौत भी कार्डिएक अरेस्ट की वजह से 17 जनवरी 2014 को हुई थी. सुचित्रा सेन काफी लंबे समय से लंग्स इंफेक्शन से पीड़ित थी, जिसका ट्रीटमेंट कई दिनों से चल रहा था.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी: जिसने Box Office पर गेम के रूल को बदला...
विनोद मेहरा
1950 के दशक के अंत में बाल कलाकार के रूप में अभिनेय की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा की मौत मात्र 45 साल में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी. 30 अक्टूबर 1990 में उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था.