फिल्म फ्लॉप होते ही इस डायरेक्टर ने मजबूरी में बनाई दूसरी फिल्म, कमाए 40 करोड़
Low Budget Hit Film में आज हम बात करेंगे ऐसी फिल्म की जिसे बनाया तो मजबूरी में गया लेकिन रिलीज होते ही इस फिल्म ने ऐसी छप्परफाड़ कमाई की बॉक्स ऑफिस हिल गया था. जानिए इस फिल्म का नाम, बजट और कलेक्शन के बारे में.
Low Budget Hit Film: फिल्मों को लेकर भी मेकर्स कई बार ऐसे एक्सपेरिमेंट कर जाते हैं कि उसका नतीजा कई बार उन्हें मालामाल कर देता है. ऐसा ही कुछ 90 के दशक में फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई के साथ हुआ. सुभाष घई ने सिनेमाजगत में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ कि उनकी मजबूरी में बनाई गई फिल्म ने उन्हें मालामाल कर दिया. इस मजबूरी में बनाई गई फिल्म का आइडिया उन्हें तब आया जब उनकी 1995 में आई फिल्म 'त्रिमूर्ति' (Trimurti) फ्लॉप गई. जानिए इस फिल्म, बजट और इसके कलेक्शन के बारे में.
ठंडे बस्ते में गई 'शिखर' फिल्म
सुभाष घई 90 के दशक में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जैकी श्रॉफ के साथ 'शिखर' फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म का मुहूर्त भी हुआ और फिल्म के कई गाने भी रिकॉर्ड हुए. लेकिन 'त्रिमूर्ति' फिल्म फ्लॉप होने के बाद घई साहब के पास इतना पैसा नहीं था कि वो बिग बजट फिल्म बना पाते. लिहाजा ये फिल्म बंद हो गई.
फिर बनी ये आइकॉनिक फिल्म
इस बात का खुलासा सुभाष घई (Subhash Ghai) ने एक न्यूज एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान किया. सुभाष घई ने कहा कि - 'त्रिमूर्ति के फ्लॉप होने के बाद इतना पैसा नहीं था. हमने एक छोटी सी फिल्म बनाने के बारे में सोचा और परदेस बनकर तैयार हुई.' इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ महिमा चौधरी को मौका मिला. खास बात है महिमा की ये डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में भारतीय संस्कृति और पश्चिमी संस्कृति के बीच का टकराव दिखाया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया.
स्टोरी और गाने हुए सुपरहिट
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस' (Pardes) की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म के वैसे तो कई गाने लोगों के दिलों में बसे लेकिन एक गाना लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया. वो गाना है- 'आई लव माई इंडिया'..इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा अमरीश पुरी, आलोक नाथ, दीना पाठक, हिमानी शिवपुरी भी थीं.
बजट 8 करोड़ और कमाई 40 के पार
'परदेस' (Pardes) फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म करीबन 8 करोड़ में बनी थी. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40.82 करोड़ का किया था. इस फिल्म की छप्परफाड़ कमाई को देखकर कई मेकर्स के पसीने छूट गए थे.