Oscar 2023 RRR Film: ऑस्कर से आई गुड न्यूज, RRR फिल्म का `नाटू नाटू` गाना बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट
एसएस राजामौली की फिल्म `आरआरआर` फिल्म के फैंस के लिए गुड न्यूज है. `आरआरआर` फिल्म के `नाटू नाटू` गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
Oscar 2023 RRR Naatu Naatu Song: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' फिल्म के फैंस के लिए गुड न्यूज है. ऑस्कर्स 2023 में 'आरआरआर' फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. ये खबर जैसे ही आई तो फैंस खुशी से झूम उठे. यहां तक कि सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पोस्ट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुए और गानों की बात करें तो नाटू नाटू के अलावा कई विदेशी फिल्मों के गाने को भी इसी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. ये गाने हैं 'अप्लॉज', 'होल्ड माई हैंड', 'लिफ्ट मी अप' और 'दिस इस ए लाइफ'.
इंटरनेशनल लेवल पर तीसरी बार पहुंचा 'नाटू नाटू'
एसएस राजामौली के लिए ये पल बेहद खास है. जहां एक ओर 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला तो वहीं दो बार इंटरनेशनली इस गाने को सराहा गया. कुछ दिन पहले ही 'नाटू नाटू' गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था. इसके साथ क्रिटिक्स च्वाइज अवॉर्ड बेस्ट फॉरेन लैग्वेज भी अपने नाम किया था.
कीरावणी ने किया कंपोज
'आरआरआर' फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने ने धूम मचा दी है. इस गाने के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावणी हैं. ये साउथ फिल्मों के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर हैं. कई सालों से कीरावणी अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.
कई एक्टर्स आए नजर
'आरआरआर' फिल्म में मुख्य तौर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड एक्टर्स थे. इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारे इस फिल्म में नजर आए. जिसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन के नाम शामिल हैं. आपको बता दें, आरआरआर फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर की खूब तारीफ हुई थी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं