25 जनवरी से एक दिन पहले ही देख सकते हैं भंसाली की `पद्मावत`!
साउथ की बाकी बड़ी फिल्मों की तरह ही `पद्मावत` के भी `प्रीव्यू शो` 24 जनवरी को होने वाले हैं. बता दें कि इन प्रीव्यू शोज में टिकिट कि कीमत 2 से 3 गुना ज्यादा होती है.
नई दिल्ली: निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पिछले कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही है. सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद इस फिल्म के मेकर्स ने 'पद्मावत' को 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की है. लेकिन अगर आप चाहें तो इस बेहद चर्चित फिल्म को एक दिन पहले ही देख सकते हैं. जी हां, 25 जनवरी को रिलीज से एक दिन पहले ही इस फिल्म के स्पेशल 'पेड' शो होंगे. दरअसल फिल्मों के दीवानेपन और सबसे पहले फिल्म देखने के लिए साउथ इंडिया में कई बड़ी फिल्मों का रिलीज से एक शाम पहले 'पेड' शो रखे जाने का चलन है. लेकिन 'पेड' शो की यह प्रथा साउथ के सिनेमा और उनकी फिल्मों में ही देखने को मिलती है.
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'पद्मावत' सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि तेलगु और तमिल भाषा में भी रिलीज हो रही है. ऐसे में खबरें हैं कि साउथ की बाकी बड़ी फिल्मों की तरह ही 'पद्मावत' के भी 'प्रीव्यू शो' 24 जनवरी को होने वाले हैं. बता दें कि इन प्रीव्यू शोज में टिकिट कि कीमत 2 से 3 गुना ज्यादा होती है. फैन्स ज्यादा कीमत देकर भी फिल्म देखने को तैयार रहते हैं.
श्री श्री रविशंकर ने की 'पद्मावत' की तारीफ
बता दें कि 'पद्मावत' के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऑर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरू सेंटर में सोमवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग में श्री श्री रविशंकर ने भंसाली के साथ यह फिल्म देखी और फिल्म की खूब तारीफ की है. डीएनए की खबर के अनुसार श्री श्री रविशंकर ने फिल्म की तारीफ के साथ ही दीपिका पादुकोण, शाहिद कूपर और रणवीर सिंह की एक्टिंग की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है आखिर इस फिल्म का विरोध क्यों हो रहा है, जबकि यह फिल्म राजपूतों के सम्मान को दिखाती है और यह रानी पद्मिनी को दी गई एक खूबसूरत आदरांजलि है.
कोर्ट से मिल चुकी है रिलीज को हरी झंडी
बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'पद्मावत' के कई राज्यों में रिलीज पर प्रतिबंध के खिलाफ निर्माताओं की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात द्वाारा अपने राज्यों में इस फिल्म की रिलीज पर लगाए एक प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगा दी है. यानी अब इस फिल्म की देशभर में रिलीज को कोर्ट का भी ग्रीन सिग्नल मिल गया है.