Delhi Crime News: 45 दिन के बच्चे को सफदरजंग अस्पताल से 15 नवंबर को दिनदहाड़े एक महिला के द्वारा चकमा देकर किडनैप कर लिया गया था. गिरफ्तार महिला की पहचान माही सिंह उर्फ सोफिया और रोहित कुमार के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के गोंडा और बांदा के रहने वाले हैं.
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से मात्र 45 दिन के बच्चे को किडनैप करने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चलती ट्रेन में पीछा करके उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से किडनैप किया गया बच्चा बरामद कर लिया गया है. एडिशनल डीसीपी आकांक्षा यादव ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने रेलवे पुलिस फोर्स, जीआरपी और रेलवे स्टाफ की मदद ली थी.
45 दिन के बच्चे को सफदरजंग अस्पताल से 15 नवंबर को दिनदहाड़े एक महिला के द्वारा चकमा देकर किडनैप कर लिया गया था. गिरफ्तार महिला की पहचान माही सिंह उर्फ सोफिया और रोहित कुमार के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के गोंडा और बांदा के रहने वाले हैं. माही शादीशुदा है और पहले ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. पुलिस टीम ने आरोपियों तक पहुंचाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इस मामले में आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: टोल प्लाजा से 150 टन प्रतिबंधित मांस से भरा ट्रक बरामद, 5 गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि जिस दिन वारदात को अंजाम दिया गया, आरोपी महिला माही सिंह बच्चे की मां से इस तरीके से मिली कि कुछ ही देर में उसका विश्वास हासिल कर लिया. बच्चे को खिलाने के बहाने अपने गोदी में लेकर कुछ देर के बाद वहां से चकमा देकर वह फरार हो गई. पुलिस को 3 बजे इस मामले की सूचना मिली थी. सफदरजंग थाना के एसएचओ रजनीश कुमार की देखरेख में चौकी इंचार्ज सुनील गौड़ की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पता लगाया जिसके बाद पता चला कि बच्चा को किडनैप करके अस्पताल से बाहर ले जाया गया है.
आरोपी ऑटो रिक्शा से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ निकले फिर वहां से आनंद विहार पहुंच गए. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टीम पहुंची, वहां से पता चला की सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से आरोपी बच्चे को लेकर निकले हैं. बरेली रेलवे स्टेशन पर लोकल पुलिस और जीआरपी, आरपीएफ की मदद से आरोपियों को ट्रैक करना शुरू किया गया. ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात TTE की भी मदद ली गई और आखिरकार शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर आरोपी को पकड़ लिया गया. इन दोनों पर पहले भी मामले हैं या नहीं इसकी अभी पुलिस टीम छानबीन कर रही है.
Input: Mukesh Singh