पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने नौकर को जूतों से पीटा, फिर मांगी माफी, VIDEO वायरल
Rahat Fateh Ali Khan Assaults Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लोकप्रिय पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान एक व्यक्ति को पीटते हुए कैमरे में कैद हो गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत फतेह अली की जमकर आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने सफाई जारी की है.
Rahat Fateh Ali Khan Assaults Viral Video: प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक (Pakistani Singer) उस्ताद राहत फतेह अली खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ पाकिस्तानी धारावाहिकों में भी अपनी आवाज दी है. राहत फतेह अली खान हाल ही में एक बार फिर से विवादों में घिर गए, जब उनके घर के परिसर के अंदर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, इस वायरल वीडियो पर अब पाकिस्तानी सिंगर ने अब अपनी सफाई जारी की है.
समा टीवी द्वारा साझा की गई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इस वायरल वीडियो में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) को एक व्यक्ति से शराब की मांग करते हुए और लोगों के सामने उनके साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है. मशहूर गायक को व्यक्ति को पीटने के लिए थप्पड़ मारने और जूतों का इस्तेमाल करने सहित हिंसा का सहारा लेते देखा गया.
राहत अली खान का एक व्यक्ति को मारने का वीडियो वायरल
इस दौरान व्यक्ति उनसे ना मारने की अपील करता नजर आ रहा है. व्यक्ति ने खुद को निर्दोष बताया और अन्य लोग उसे बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का प्रयास करते देखे गए है. राहत फतेह अली खान की इस बर्बरता करने की इस वीडियो ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी हलचल मचा दी है और लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो वायरल पर राहत फतेह अली खान ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना होने के बाद राहत फतेह अली खान ने बाद में अपने शिष्य और शिष्य के पिता के साथ एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया. वीडियो में, उन्होंने बताया कि जिस बोतल का उन्होंने अनुरोध किया था उसमें शराब नहीं थी; इसके बजाय, इसमें एक धार्मिक मौलवी का पवित्र जल था. इस पोस्ट को वरिष्ठ पत्रकार और एंकर तारिक मतीन ने शेयर किया था. वीडियो की शुरुआत में राहत फतेह अली खान को कहते हुए सुना जा सकता है, ''ये जो हुआ वीडियो आप देख रहे हैं, ये एक उस्ताद और शागिर्द के बीच की बात है.''
2022 में भी हुआ था एक वीडियो वायरल
बता दें कि 2022 में भी राहत फतेह अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शख्स के लिए बोलते हुए नजर आ रहे थे. यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग कह रहे थे कि राहत फतेह अली खान नशे में हैं. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई थी कि वह नशे में थे या नहीं. इस वीडियो के बाद भी उनकी काफी आलोचना हुई थी.
प्रतिभाशाली संगीतकारों के परिवार से हैं राहत
बता दें कि राहत फतेह अली खान ने ओ रे पिया, तेरे मस्त मस्त दो नैन, मन की लगन और जिया धड़क धड़क जैसे गानों में अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों के बीच जादू फैलाया है. राहत फतेह अली खान प्रतिभाशाली संगीतकारों के परिवार से हैं. उनके दादा नुसरत फतेह अली खान एक प्रसिद्ध कव्वाली समूह के सम्मानित सदस्य थे और न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे महान कव्वाली गायक के रूप में मान्यता दी थी.
अवैध विदेशी मुद्रा की तस्करी भी लग चुका आरोप
यह पहली बार नहीं है जब राहत फतेह अली खान किसी विवाद में फंसे हों. 2019 में, गायक पर तीन साल तक भारत में अवैध विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप लगाया गया था. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राहत फतेग खान को अवैध तरीकों से 340,000 डॉलर (2.42 करोड़ रुपये) मिले थे, जिसमें से कथित तौर पर उसने 225,000 डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) की तस्करी की थी. 2011 में, उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिना दस्तावेज वाले $125,000 (89.1 लाख रुपये) के साथ पाया गया था.
बॉलीवुड के लिए गाए कई सुपरहिट गाने
पाकिस्तान के फैसलाबाद के मूल निवासी राहत फतेह खान ने कुणाल खेमू की 2005 की फिल्म 'कलयुग' में अपने सुपर-हिट गीत 'जिया धड़क धड़क' के बाद भारत में प्रसिद्धि हासिल की थी. तब से उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए कई लोकप्रिय ट्रैक गाए हैं, जिनमें तेरे मस्त मस्त दो नैन (दबंग), तेरी ओर (सिंह इज किंग), सजदा (माई नेम इज खान), तेरी मेरी (बॉडीगार्ड) और जग घुमेया (सुल्तान) शामिल हैं.