नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की खबर के बाद से लगातार बॉलीवुड के दिग्गजों से लेकर राजनीति के गलियारों तक लोग सदमे में नजर आ रहे हैं. आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसके लिए उनका परिवार मुंबई पहुंच चुका हैं. लेकिन अब खबर है कि सुशांत के अंतिम संस्कार के पहले एक विशेष पूजा भी की जानी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक खास पूजा कराई जाएगी, जिसे पंचक पूजा कहा जाता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर किसी पंचक में किसी की मौत जो जाए तो उसके साथ ये विपदा उसके परिवार के पांच लोगों पर भी आती है.


सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के नजदीकी ज्योतिष ने परिवार को बताया है कि सुशांत सिंह की मृत्यु पंचक विचर में हुई है. आषाढ़ महीने के पंचक की शुरुआत 11 जून से हुई है और ये 16 जून तक रहेगी. पंचक पांच प्रकार के होते है जैसे रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें