Pankaj Tripathi Mirzapur: पहले दिन ही पंकज त्रिपाठी ने रिकॉर्ड किया था `मिर्जापुर` का आखिरी डायलॉग, अब बोले- हवा में तीर चलाया
Mirzapur वेब सीरीज ने पंकज त्रिपाठी के करियर को ऐसा बूस्ट किया कि वो आज सभी की पहली पसंद हैं. इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान `मिर्जापुर` को लेकर खुलकर बात की.
Pankaj Tripathi Mirzapur: 'मिर्जापुर' में कालीन भैया का किरदार पंकज त्रिपाठी ने ऐसा निभाया कि उनकी रातोंरात किस्मत पलट गई. इस वेब सीरीज ने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को शोहरत की उन बुलंदियों तक पहुंचा दिया जिसका इंतजार वो बरसों से कर रहे थे. लेकिन इस किरदार को पंकज त्रिपाठी ने कैसे निभाया और कैसे इस रोल को अपने में ढाला इन सभी सवालों का जवाब एक्टर ने हाल ही में दिया. इसके साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने शुरुआत में तो हवा में तीर चलाया लेकिन वो फिट बैठ गया.
हवा में तीर चलाता हूं
पंकज त्रिपाठी ने न्यूज एजेंसी ANI को हाल ही में इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर के हर उस पहलू पर बात की, जिसे हर कोई जानना चाहता था. पंकज त्रिपाठी से सवाल पूछा गया कि आप कैरेक्टर में ढल जाते हैं या कैरेक्टर आपमें ढल जाता है. किसी भी किरदार को लेकर आपको इतना वक्त मिल जाता है कि अब मैं ये कैरेक्टर बन जाऊं? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'किसी भी शूटिंग या किसी भी कैरेक्टर को करने में शुरुआत के दो दिन तो मैं हवा में तीर चलाता हूं.'
पहले दिन शूट किया 'मिर्जापुर' का आखिरी सीन
एक्टर ने आगे कहा- 'मिर्जापुर बहुत पॉपुलर शो है. बहुत लोगों ने मुझे उस सीन की इतनी तारीफ की. मिर्जापुर सीजन का आखिरी संवाद है वो- मौर्या साहब आप जिस शहर में नौकर बनकर आए है, हम मालिक है उस शहर के. ये मिर्जापुर का डे वन- शॉट वन है. मुझे पता ही नहीं था कि इसके मैनेरिजम कैसे होंगे. इसकी व्हाइस की टोन कैसी होगी. इसका जेस्चर पॉश्चर कैसे बनेंगे. कुछ नहीं मालूम था. कई लोगों ने बोला कि कमाल है वो. आज मैं पहली बार किसी को बता रहा हूं कि मैं वो हवा में तीर चला रहा था.'