Pankaj Udhas Died: मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन हो गया है. इनकी मौत की खबर फैंस के लिए शॉकिंग है. पंकज लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इन्होंने अपनी गजल गायकी से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग हमेशा इनकी गजल को गुनगुनाते रहते थे. इनकी निधन की खबर की पुष्टि परिवार वालों ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे वक्त से थे बीमार
पंकज उधास जैसे गायक का इस दुनिया से चले जाना संगीत की दुनिया के लिए बड़ा झटका है. निधन को लेकर बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा. बेटी ने लिखा- 'भारी दिल से आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि पद्मश्री सम्मानित पंकज उधास का 26 फरवरी, 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे वक्त से बीमार थे. उधास फैमिली.'


 



 


सदमे में फैंस
पंकज उधास के इस तरह से दुनिया से चले जाना फैंस के लिए शॉकिंग है. उनका इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब गजल गायक इस दुनिया में नहीं है. एक फैन ने नायाब उधास के पोस्ट पर कमेंट किया- 'मुझे ये सुनकर बहुत तकलीफ हुई.'  एक और फैन ने  लिखा- 'भगवान इनकी आत्मा को शांति दे.'



भर गया सोनू निगम का दिल 
पंकज उधास की मौत की खबर सुनकर सिंगर सोनू निगम का दिल भर गया. इन्होंने गजल सम्राट की फोटो शेयर कर लिखा- 'मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज चला गया. मैं आपको हमेशा मिस करूंगा. मेरा दिल ये सुनकर रो रहा है कि आप नहीं रहे. ओम शांति.'


 



 



चिट्ठी आई है से मिली पॉपुलैरिटी
पंकज उधास ने कई गजलों से फैंस को अपना मुरीद बना लिया था. महज 6 साल की उम्र से गजल गाने वाले पंकज देखते ही देखते सुरों के ऐसे सरताज बन गए कि वो हर एक की पहली पसंद बन गए. 'चिट्ठी आई है', 'ना कजरे की धार' के अलावा कई बेहतरीन गजलें पंकज ने गाई हैं.