तलाक के इतने सालों बाद भी, इन हसीनाओं ने नहीं बसाया अपना घर

कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए जो ना खाए वो भी पछताए, लेकिन शादी के बाद तलाक एक ऐसा मसला है जिसे लेना तो कोई नहीं चाहता लेकिन जिंदगी में हालात ऐसे हो जाते हैं कि ना चाहते हुए भी लोग अलग होने का फैसला करते हैं और ये निर्णय लेने के लिए बहुत ताकत की जरूरत होती है. आज हम ऐसी बॉलीवुड हसीनाओं के बारें में बात करेंगे जिन्होंने अपने पार्टनर को तलाक देकर अकेले रहने का फैसला किया.

मिशा सिंह Jun 23, 2023, 18:42 PM IST
1/5

1.Puja Bhatt: हसीना इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सी हैं वो शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रही हैं. बता दें एक्ट्रेस ने साल 2003, 24 अगस्त को शादी रचाई थी. उन्होंने मनीष नाम के इंसान से शादी की थी. पूजा के पति मीडिया जगत के जानने वाले शख्स हैं. उनकी शादी 11 साल के बाद टूट गई क्योंकि दोनों के बीच का प्यार खत्म हो गया था.

2/5

2. Sussanne Khan: सुजैन खान ने ऋतिक रौशन से  20 दिसंबर 2000 में शादी रचाई थी. उनकी शादी 14 साल चली और 1 नवंबर 2014 को आपसी सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि सुजैन खान और ऋतिक रौशन अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. 

3/5

3. Amrita Singh:  अमृता सिंह ने सैफ अली खाल से 1991 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी 90 के दशक की सबसे मशहूर जोड़ी हुआ करती थीं लेकिन, पारिवारिक कलेश की वजह से दोनों ने  2004 में अलग होने का फैसला किया. जिसके बाद सैफ ने तो दूसरी शादी करीना कपूर से कर ली है, लेकिन अमृता आज भी सिंगल हैं.

4/5

4. Kalki Koechlin: कल्कि कोचलिन ने कई सालों तक अनुराग कश्यप को डेट किया और 2011 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई और 2013 में दोनों में अलग हो गए. 

5/5

5. Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे खूबसूरत हिरोइन में से एक हुआ करती थीं. उन्होंने संजय से 2003 में शादी की, लेकिन ये शादी भी औरों की तरह मतभेदों और आरोपों के कारण खत्म हो गई. दोनों ने  2014 में एक दूसरे से अलग हो गए. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link