17 Years of `Bagban`: क्लामैक्स स्पीच को 36 बार में किया गया फाइनल

आज इस इमोशनल, पारिवारिक और सामाजिक मुद्दे पर बात करने वाली फिल्म को रिलीज हुए 17 साल बीत चुके हैं.

ऋतु त्रिपाठी Mon, 05 Oct 2020-6:52 am,
1/6

हेमा अमिताभ की जोड़ी का जादू

हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन ने अपने जमाने में 'सत्ते पे सत्ता' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया. जब यह जोड़ी 'बागवान' में एक दम अलग अवतार में अधेड़ से वृद्ध उम्र की ओर जाते हुए माता-पिता बनकर सामने आई तो जैसे हर दिल में इनके लिए प्यार उमड़ पड़ा. यह फिल्म नौजवानों के साथ उम्रदराज लोगों की भी फेवरेट बन गई. एक बार फिर ड्रीम गर्ल और महानायक की जोड़ी ने बता दिया कि उम्र उनके चार्म को कम नहीं कर सकती. 

 

2/6

कैसी थी कहानी

राज (अमिताभ बच्चन) और पूजा मल्होत्रा (हेमा मालिनी) एक दूसरे से और अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन उनके बच्चे जिम्मेदारी से भागने के चक्कर में यह कह देते हैं की वह दोनों कुछ-कुछ महीने अलग-अलग बच्चे के घर में रहें. राज और पूजा अपने बच्चों के लिए अलग हो जाते हैं. इन दिनों में राज अपने दोस्त हेमंत (परेश रावल) की मदद से अपनी किताब लिखता है. जब राज और पूजा मिल जाते हैं तो उसके बाद उनकी मुलाकात आलोक (सलमान खान)  से होती है. जिसे उन दोनों ने बचपन में गोद लिया था. वह बाद में जब आलोक (सलमान खान) के पास आ जाते हैं तो उसके बाद हेमंत पटेल राज को उसके किताब के सफलता के बारे में बताता है. कुछ ही समय में राज बहुत अमीर हो जाता है. जब वह अमीर हो जाता है तब उसके बच्चे भी उसके पास आ जाते हैं. लेकिन वह उन्हें नहीं स्वीकारता और पर बाद में उन बच्चों को अपनी गलती का एहसास हो जाता है.

 

3/6

इतनी मुश्किल से लिखी गई क्लाइमैक्स स्पीच

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में बोलते हुए स्क्रिप्ट राइटर अचला नागर ने बताया था कि 'बागबान' फिल्म में अमिताभ बच्चन वाली क्लाइमैक्स स्पीच जो लोगों को बहुत पसंद आती है, उसे 36 बार लिखा, तब वह फाइनल हो पाई थी. अचला ने बताया था, 'मुझसे अमिताभ जी ने कहा कि हम राइटर्स हैं, शब्दों से खेलते हैं. हम इसलिए बोल पाते हैं क्योंकि हम शब्दों का अर्थ समझ पाते हैं, अगर हम समझेंगे नहीं तो अभिव्यक्ति नहीं कर पाएंगे.' बता दें कि अचला नागर ने निकाह, आखिर क्यों, बागबान और बाबुल जैसी फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी है.  

4/6

की थी इतनी कमाई

फिल्म उस दौर में जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.68 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जो आज की तारीख के तकरीबन 115 करोड़ के आसपास है. फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं.  

5/6

सलमान का छोटा लेकिन दमदार रोल

इस दौरान लंबे समय से सलमान खान एक्शन फिल्में कर रहे थे. निर्देशक रवि चोपड़ा ने एक बार फिर सलमान खान का इनोसेंट अवतार दर्शकों के सामने लाकर उनका दिल जीत लिया. सलमान ने अमिताभ के दत्तक पुत्र आलोक का किरदार निभाया है. खुद सलमान खान ने फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू में बताया था कि जब यह रोल उन्हें ऑफर किया गया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी.  क्योंकि वह यह समझ चुके थे कि रोल छोटा जरूर है लेकिन अमिताभ के बाद फिल्म में दूसरा दमदार किरदार यही है.   

 

 

6/6

क्या सच में बन रही बागवान की रीमेक

कुछ महीने पहले लॉकडाउन के समय पर सोशल मीडिया पर खबर चली कि 'बागवान' की रीमेक बन रही है. लेकिन बात के पीछे कार्तिक आर्यन की शेयर की गई एक तस्वीर है, जहां वो एक एप की मदद से खुद को उम्रदराज दिखा रहे थे और उन्होंने लिखा कि 'लॉकडाउन में उम्र बड़ी शानदार ढंग से बढ़ रही है. चलो 'बागबान' का रीमेक बनाते हैं. हीरोइन के लिए कास्टिंग कर रहा हूं.' कार्तिक के इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि मैं 'बागबान' रीमेक के लिए ऑडिशन देना चाहती हूं. इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के रीमेक की अफवाह उड़ गई. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link