Rajasthan News: विधवा मां की फरियाद सुन भावुक हुए दिलावर, बेटे से की ऐसी अपील कि खूब हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2537235

Rajasthan News: विधवा मां की फरियाद सुन भावुक हुए दिलावर, बेटे से की ऐसी अपील कि खूब हो रही चर्चा

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के ऊंडवा में शुक्रवार को मंत्री दिलावर का एक अलग ही रूप देखने को मिला. दिलावर के पास फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला के बेटे के सामने हाथ जोड़कर मां-बाप की सेवा करने को कहा. उन्होंने कहा कि जब नहीं रहेगी, तो बहुत याद आएगी.

Kota News Zee Rajasthan

Rajasthan News: कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के ऊंडवा में आयोजित 'सरकार आपके द्वार' समस्या समाधान शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर अलग ही रूप में नजर आए. घर के मुखिया की भांति मंत्री दिलावर ने कलयुगी बेटे को अपनी मां की सेवा करने की समझाइश की. हाथ जोड़ कर बोले ये मेरी भी मां जैसी है. इसका अपमान मत करो, इसकी सेवा करो.

दिलावर के पास फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग मां
वृद्धा रूपा बाई पत्नी स्वर्गीय सेवलाल निवासी ग्राम ऊंडवा ने शिविर में आकर मंत्री दिलावर को फरियाद की कि उनका बेटा और बहू उनकी सेवा नहीं करते. उनके हिस्से की 2 बीघा जमीन भी हड़प ली है और रोटी भी नहीं दे रहे. पति सेवलाल की मृत्यु के बाद उसकी स्थिति बहुत खराब हो गई है. बेटा बहू मुझे गाली देते है. मेरी बड़ी बेटी मांगी बाई को मिलने भी नहीं आने देते. मेरा इलाज भी नहीं करवाते और विधवा पेंशन के 1100 रुपए आते है, तो उनको भी खुद ही रख लेते है.

मंत्री दिलावर ने हाथ जोड़कर कही ये बात...
मंत्री मदन दिलावर ने वृद्धा के बेटे पीरूलाल और उसकी पत्नी को बुलाकर समझाया कि ये तुम्हारी मां है. इसका सम्मान करो. इसने तुमको पैदा किया है. बचपन में तुम्हारी लात खाई है और अब जब ये बूढ़ी बेसहारा हो गई है, तो तुमको इस की सेवा करनी चाहिए. थोड़े दिन बाद जब ये नहीं रहेगी, तो तुम को इसकी याद आएगी. दोनों मिलकर इसकी सेवा करो. मंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने हाथ जोड़ कर अनुरोध किया कि ये मेरी भी मां जैसी है. मैं तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं, इसका अपमान मत करो. इसकी सेवा करो. मंत्री दिलावर की समझाइश के बाद बेटा बहू ने भरोसा दिलवाया कि अब वो मां की सेवा करेंगे. 

रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा

ये भी पढ़ें- जयपुर से गायब होंगे भिखारी ! राइजिंग राजस्थान से पहले शहर में बेगर्स फ्री कैंपेन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news