डब्बा बंद हो चुकी हैं Salman Khan की ये 7 फिल्में, अब कभी नहीं होंगी रिलीज
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सलमान खान की ऐसी चुनिंदा 7 डब्बा बंद फिल्में, जो अब कभी रिलीज नहीं होंगी...
जब सलमान खान बनने वाले थे ‘राम
बतौर डायरेक्टर सोहेल खान की पहली मूवी आई थी ‘औजार’, जो 1997 में रिलीज हुई थी, लेकिन जिस मूवी से सोहेल ने डेब्यू करने का मन बनाया था, वो थी ‘राम’ और इस मूवी में राम का रोल करने वाले थे उनके भाई सलमान खान. बताते हैं कि इस मूवी की 40 फीसदी तक शूटिंग भी हो गई थी. सोहेल खान खुद भी एक अहम रोल करने वाले थे, जो बाद में अभिषेक कपूर को चला गया था, सलमान के अपोजिट पूजा भट्ट को साइन किया गया था, जबकि सोनाली बेंद्रे को सोहेल खान के अपोजिट साइन किया गया था. सोहेल खान का प्रोडयूसर मंसूर सिद्दीकी से किसी बात पर विवाद हो गया और फिल्म डब्बे में बंद कर दी गई. बाद में कहा गया कि फिरोज नाडियाडवाला की अगले साल रिलीज हुई मूवी ‘राम शास्त्र’ में ही उसकी कहानी ली गई. उस मूवी का रिकॉर्ड किया एक गाना तो मंसूर ने फीरोज को बेच दिया था, ‘तुझे मांगा था तुझे पाया है..’. ‘राम शास्त्र’ में 'राम लखन', 'खलनायक' जैसी फिल्मों में राम का रोल करने वाले जैकी श्रॉफ और आदित्य पंचौली को लिया गया था, साथ में मनीषा कोइराला भी.
राजू राजा राम
इस मूवी की योजना डेविड धवन ने बनाई थी, ‘राजू राजा राम’ यानी सलमान खान, गोविंदा और जैकी श्रॉफ. डेविड सलमान और गोविंदा के साथ अकेले-अकेले सुपरहिट मूवीज दे चुके थे. उन्हें लगा कि दोनों को साथ लेकर एक फिल्म बनानी चाहिए. तब 1997 में ‘राजू राजा राम’ की योजना बनाई गई थी. इन तीनों के साथ माधुरी और मनीषा कोइराला को लेने की चर्चा थी, लेकिन किसी वजह से शूटिंग शुरू होने के बावजूद वो मूवी बीच में अटक गई. आखिरकार ये प्रोजेक्ट बंद करना पड़ गया. बाद में 10 साल बाद यानी 2007 में गोविंदा और सलमान एक साथ आ पाए, फिल्म ‘पार्टनर’ में.
भाग्यश्री के साथ दूसरी मूवी अटक गई
जब सलमान और भाग्यश्री की एक साथ पहली मूवी ‘मैंने प्यार किया’ ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए, तो इस जोड़ी की मांग अचानक ही बढ़ गई. ऐसे में एक प्रोडयूसर ने दोनों को अपने नए प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया. इस प्रोजेक्ट का नाम रखा गया था ‘रण क्षेत्र’. फिल्म के प्रोडयूसर थे जेवियर मार्किस और डायरेक्टर थे दिलीप शंकर, लेकिन अचानक खबर आई कि भाग्यश्री ने शादी कर ली है और उनके पति हिमालय दासानी ने ये शर्त रखी कि फिल्में करोगी, तो हीरो बस मैं ही हूंगा. सो ये फिल्म भी डब्बे में बंद हो गई.
डायरेक्टर के मरने से बंद हो गई ये मूवी
1997 में मुकुल एस आनंद ने संजय दत्त और सलमान खान को एक मूवी में लेकर शूटिंग भी करनी शुरू कर दी थी. कुछ गाने भी रिकॉर्ड हो गए थे, उनके साथ रवीना टंडन को भी साइन किया गया था, मूवी का नाम रखा गया था ‘दस’. अचानक एक दिन डायरेक्टर मुकुल एस आनंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई और मूवी डब्बा बंद हो गई. 2005 में इसी टाइटल से अनुभव सिन्हा ने एक मूवी बनाई ‘दस’. उस मूवी में संजय दत्त तो थे, लेकिन सलमान नहीं. इस मूवी में मुकुल एस आनंद को श्रद्धांजलि भी दी गई. सलमान की मूवी में एक गाना भी रिकॉर्ड किया गया था ‘सुनो गौर से दुनियां वालो..’, जो बाद में विवेक ओबेरॉय की मूवी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में भी इस्तेमाल किया गया.
‘जलवा डब्बा बंद, ‘ये है जलवा शुरू
सन 2000 की बात है, सलमान खान और करीना कपूर की एक मूवी की योजना प्रोडयूसर केतन देसाई ने बनाई थी, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, अरमान कोहली और रवीना टंडन भी होने थे, लेकिन उस साल केतन देसाई को लगा कि वो फिल्म अभी नहीं बना पाएंगे, तो ये प्रोजेक्ट डब्बा बंद कर दिया. फिर एक और मूवी की तैयारी उन्होंने अगले साल की, जिसका नाम रखा गया ‘फैमिली नंबर वन’, लेकिन बाद में बदल कर टाइटल कर दिया गया ‘ये है जलवा’. इस मूवी को इसलिए भी याद रखा जाता है क्योंकि ये शम्मी कपूर के साथ ऋषि कपूर की आखिरी मूवी थी और अमीषा पटेल सलमान खान के साथ पहली और आखिरी बार इस मूवी में आए थे. ये मूवी 2002 में रिलीज हुई थी.
संगीता बिजलानी के साथ इकलौती मूवी भी हो गई डब्बा बंद
1986 की मिस इंडिया संगीता बिजलानी के सलमान खान से अफेयर की खबरें एक जमाने में आम होती थीं. उनकी हर पार्टी में संगीता बिजलानी होती थीं. अजहर से शादी के बाद भी सलमान की पार्टियों में संगीता का आना थमा नहीं कभी, लेकिन एक दौर था, जब लोगों को लगता था कि संगीता और सलमान परदे पर अच्छी जोड़ी रहेगी, लेकिन ऐसा कोई मौका उन लोगों को नहीं मिल रहा था. आखिरकार एक मूवी मिली भी, जिसका नाम था ‘हैंडसम’, इसमें लव ट्रायंगल था. एक तरफ संगीता बिजलानी और दूसरी तरफ ‘बागी’ की हीरोइन नगमा, लेकिन संगीता की किस्मत में शायद सलमान के साथ मूवी करना लिखा ही नहीं था. ये प्रोजेक्ट कभी फ्लोर पर नहीं आ पाया. तमाम कयास लगाए गए, लेकिन असली वजह भी बाहर नहीं आ पाई.
सोमी अली की किस्मत में भी नहीं था सलमान की हीरोइन बनना
सोमी अली पाकिस्तान में पैदा हुई थीं और अमेरिका में पली बढ़ी थीं, लेकिन उनका क्रश थे सलमान खान. वो अमेरिका से मुंबई चली आईं. मॉडलिंग करने लगीं, फिर उनके सलमान से अफेयर के किस्से आम हो चले थे. ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ी और उन्हें फिल्में मिलने लगीं. कुल 10 फिल्मों में सोमी अली ने काम किया. कई सारी हिट भी रहीं, लेकिन सलमान फैन और खुद सोमी अली चाहते थे कि वो भी एक दूसरे के आमने-सामने रहें. ऐसे में एक फिल्म का ऑफर दोनों को मिला, तो साइन कर ली, नाम था ‘बुलंद’. ये 1992 की बात है. बाद में ये मूवी भी किसी वजह से अटक गई और सलमान सोमी को साथ देखने की चाह रखने वालों की ख्वाहिश अधूरी ही रह गई. ये फिल्म अपनी प्रेमिका के बदले की स्टोरी थी, इसी थीम पर बाद में ऋतिक रोशन की मूवी ‘काबिल’ आई‘.