Bollywood Actors: इन एक्टर्स को नहीं बी-टाउन पार्टीज में जरा भी दिलचस्पी, रहते हैं कोसों दूर!

Actors Avoid Parties: बॉलीवुड सिर्फ फिल्मों तक नहीं उससे जुड़ी एक ग्लैमर की दुनिया तक फैला है. जहां खूब सारी पार्टीज, गेट-टू-गेदर, इवेंट्स और फंक्शन्स होते हैं. जहां सेलेब्स सज-धज कर आते हैं और जमकर महफिल जमाते हैं. बॉलीवुड के इसी ग्लैम वर्ल्ड का हिस्सा बनने की चाहत हर दिन लाखों लोग देखते हैं, वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जो इन पार्टीज और फंक्शन्स से दूर रहना पंसद करते हैं. जी हां...ऐसे सेलेब्स की फेहरिस्त भी काफी लंबी है. आइए, यहां जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स खुद को बी-टाउन पार्टीज से दूर रखना पसंद करते हैं.

प्राची टंडन May 25, 2023, 13:55 PM IST
1/5

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बॉलीवुड पार्टीज से तो दूर रहते ही हैं, साथ ही में वह अवार्ड फंक्शन्स में भी जाना पसंद नहीं करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान को तेज म्यूजिक से परेशानी होती है, यही कारण है वह पार्टीज में जाने से परहेज करते हैं.

2/5

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी फिटनेस को लेकर पहचाने जाते हैं. इसके लिए एक्टर एक स्ट्रिक्ट रूल फॉलो करते हैं, जिसमें टाइम से सोने और सुबह 4 बजे उठकर एक्सरसाइज करना शामिल है. यही कारण है कि अक्षय कुमार बी-टाउन पार्टीज में शामिल नहीं होते क्योंकि वह देर शाम शुरू होती हैं और देर रात तक चलती हैं. 

3/5

John Abrahm: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम भी बॉलीवुड की देर रात की पार्टीज में शामिल होना पंसद नहीं करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को नाइट लाइफ एन्जॉय करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है.

4/5

Shraddha Kapoor: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक स्टार किड होने के नाते भी श्रद्धा कपूर बहुत कम ही बी-टाउन पार्टीज में नजर आती हैं. श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में भी साफ कहा था, वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करती हैं और उन्हें बॉलीवुड की पार्टीज में टाइम की बर्बादी से ज्यादा कुछ नहीं लगती हैं. 

5/5

Sunny Deol: सुपरस्टार सनी देओल अपने दमदार किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं. सनी देओल ने एक बार बी-टाउन पार्टीज को लेकर कहा था कि वहां सिर्फ शराब और बेवजह की गॉसिप होती है, इसलिए वह जाना पसंद नहीं करते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link