Abram Khan के बर्थडे पर देखिए पापा Shahrukh Khan के साथ मस्ती मूड की उनकी तमाम Photos
शाहरुख खान के सबसे छोटे और लाडले बेटे अबराम खान आज सात साल के हो गए हैं. साल 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम का जन्म हुआ. अबराम घर के छोटे बेटे तो हैं हीं साथ ही हर किसी के लाडले भी हैं
सात साल की हुए अबराम खान
साल 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम खान का जन्म हुआ था और आज वो अपना 7वां जन्मदिन मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाई रहती है बाप- बेटे की जोड़ी
अबराम खान और शाहरुख खान की कई क्यूट फोटो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी. बाप - बेटे की ये जबरदस्त जोड़ी हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
पापा के बेहद करीब हैं अबराम
शाहरुख खान और अबराम की कई फोटो देख लगता है कि वो पापा के बेहद करीब हैं. ईद से लेकर शाहरुख खान के बर्थडे पर आपको दोनों की घर से साथ में फोटो देखने को मिल जाएंगी.
खेल के मैदान में पापा के साथ मस्ती
शाहरुख खान के साथ कई बार आईपीएल के दौरान अबराम खान को देखा जा चुका है. खेल के मैदान में दोनों की मस्ती करती कई फोटो वायरल हो चुकी हैं.
परिवार के लाडले बेटे अबराम
अबराम खान घर के छोटे बेटे हैं तो बहन - भाई से लेकर शाहरुख खान गौरी खान हर किसी के वो लाडले और चहेते हैं.
फैमिली फोटो में पापा की गोद में अबराम
शाहरुख खान की इस फैमिली फोटो में गौरी खान, सुहाना खान, आर्यन खान और पापा की गोद में बैठे अबराम खान की ये क्यूट फोटो आपका दिल जीत लेगी.