एक्टर की गर्लफ्रेंड ने टॉपलेस PHOTO शेयर करके विश किया रोज डे, फैंस ने किए ऐसे कमेंट!

मायरा मिश्रा (Maera Mishra) ने टॉपलेस फोटो शेयर करके अपने फैंस को `रोज डे` विश किया है. अब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है.

ऋतु त्रिपाठी Feb 08, 2020, 11:17 AM IST
1/7

रोज डे पर सनसनी

        View this post on Instagram                  

Happy Rose Day #roseday #love #constant 

A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on Feb 7, 2020 at 6:48am PST

2/7

टॉपलेस अंदाज

मायरा ने रोज डे के मौके पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर करके इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी है. 

3/7

फैंस हैं हैरान

अब उनकी यह टॉपलेस फोटो चर्चा में बनी हुई है. फोटो देख फैंस हैरान भी हैं. जिसपर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. 

4/7

काफी हॉट हैं मायरा

मायरा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैक दिखाते हुए यह टॉपलेस फोटो शेयर की. जिसमें वह ब्लू डेनिम जींस पहने दिख रही हैं. 

5/7

लोगों ने की ऐसे तारीफ

तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया, 'यह सबसे हॉटेस्ट रोज है जिसे आजतक नहीं देखा'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'अध्ययन सुमन के लिए अच्छा तोहफा है'. 

6/7

हजारों मिले लाइक

मायरा की इस फोटो को कुछ ही घंटों में 40 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

7/7

शेखर सुमन को भी पसंद हैं मायरा

मायरा मिश्रा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं. मायरा मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे स्प्ल‍िट्सविला 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link