Suniel Shetty की होने वाली बहू ने बिकिनी में ढाया कहर, बोल्डनेस में करती हैं सबकी छुट्टी

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के लाडले अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. फिल्म में उन्होंने तारा सुतारिया के साथ कई हॉट सीन भी दिए हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा उनके चर्चे एक खास वजह से होते हैं. अहान शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे सोशल मीडिया पर एक लड़की पर खूब प्यार लुटाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये लड़की कौन है तो बता दें इनका नाम तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) है. जो हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड की सारी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं. देखिए उनकी ताजा तस्वीरें...

1/6

कपल फोटो से करती हैं घायल

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) एक ऐसे स्टार किड हैं, जो अपनी लाइफ की बातों को लेकर काफी एक्सप्रेसिव हैं और बातों को छिपाने के बजाए खुलकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वे अपनी लव लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. (फोटो साभार: instagram@TaniaShroff)

 

2/6

बचपन का प्यार

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) इन दिनों अपनी बचपन की दोस्त तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) को डेट कर रहे हैं. 'तड़प' की रिलीज के बाद अब पहली बार तानिया ने बिकिनी फोटोज शेयर करके सुर्खियां बटोरी हैं. (फोटो साभार: instagram@TaniaShroff)

3/6

दिए बेहद बोल्ड पोज

इन ताजा तस्वीरों में वह समंदर के किनारे बेहद बोल्ड अंदाज में चट्टान के पास खड़ी होकर पोज दे रही हैं. अब फैंस ये मान रहे हैं अहान और तानिया दोनों वेकेशन पर हैं. वह कमेंट में फोटोग्राफर का नाम पूछ रहे हैं. (फोटो साभार: instagram@TaniaShroff)

4/6

इंफ्लूएंसर और डिजाइनर हैं तानिया

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) फैशन इंफ्लूएंसर और डिजाइनर हैं. वे अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं. (फोटो साभार: instagram@TaniaShroff)

5/6

स्कूल टाइम से हैं अहान के साथ

तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते भी थे. तानिया श्रॉफ पूरे शेट्टी परिवार के काफी क्लोज हैं. (फोटो साभार: instagram@TaniaShroff)

6/6

फैमिली को भी मंजूर है रिश्ता

बता दें, तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) उद्योगपति जयदेव श्रॉफ और रोमिला श्रॉफ की बेटी हैं. साल 2015 में अहान के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें आई थीं. हाल ही में वह 'तड़प' की स्क्रीनिंग में सुनील शेट्टी, माना शेट्टी, आथिया शेट्टी, केएल राहुल और अहान के साथ फैमिली फोटो में नजर आईं थीं. (फोटो साभार: instagram@TaniaShroff)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link