Amitabh Bachchan ने सर्जरी के बाद लिखा लंबा ब्लॉग, शेयर कीं ये PHOTOS
बीते दिन आंखों की सर्जरी के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज एक ब्लॉग लिखा है. इस लंबे ब्लॉग में वह अपनी सेहत को लेकर काफी गहराई से बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लॉग में अपने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बारे में जानकारी तो दी ही है साथ ही उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरों में उनके चेहरे पर टेप लगा हुआ नजर आ रहा है. आइए दिखाते हैं आपको अमिताभ बच्चन की ये लेटेस्ट PHOTOS और बताते हैं कि महानायक ने आखिर क्या लिखा है सर्जरी के तुरंत बाद...
पहले जताया आभार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग को शुरू करते हुए लिखा है, 'मेरे स्वास्थ्य के लिए आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं हेतु आभार.' (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
आंखों की नाजुक सर्जरी
फिर अपनी बात शुरू करते हुए अमिताभ लिखते हैं, 'इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक रूप से देखभाल की जरूरत होती है. सबसे जरूरी व अहम काम किया जा चुका है और उम्मीद है बाकी भी सब अच्छे से होगा. दृष्टि और उसकी रिकवरी धीमी और कठिन है, इसलिए अगर टाइपिंग की गलतियां हैं तो उन्हें माफ करना होगा.' (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
सुनाया क्रिकेट का किस्सा
अमिताभ बच्चन इसके आगे अपनी बात को विस्तार देते हुए क्रिकेट जगत का एक बेहतरीन उदाहरण भी देकर अपनी आंखों की हालत बताते हैं. (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
टेस्ट के दौरान के फोटो
उन्होंने यहां लिखा है, 'यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है जो सभी ईएफ और आस-पास के दोस्तों से चिंता और इच्छाओं को प्राप्त करने के लिए है.. मैं कभी भी इसकी उम्मीद नहीं करता हूं .. और जब यह इसकी अधिकता होती है .. धन्यवाद .. गहरा स्पर्श ..' (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
अस्थायी रूप से गुडबाय
इसके आगे वह लिखते हैं, 'मेरा सबको प्यार .. प्रगति धीमी है .. और अभी तक कुछ भी नहीं करना है .. इसलिए इसकी लंबी दौड़ है .. उम्मीद है कि यह सब मेरे लिए अच्छी तरह से हो जाएगा, जो कुछ ही समय में शुरू होने को है ..' इसके बाद उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही विकास बहल के संग फिल्म करेंगे, जिसका अस्थायी रूप से नाम 'गुडबाय' रखा गया है. (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीरें
उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ तस्वीरें इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान से भी हैं. (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
बिना डर के जीवन जिएं
जीवन का मंत्र देते हुए अमिताभ लिखते हैं कि जीवन को ठीक से जीना है तो बस इसे बिना डरे जीना ही एक उपाय है. (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
पहले ही दिया था संकेत
बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था. उन्होंने संकेत देते हुए लिखा था, 'मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ.' (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
ये है ब्लॉग
यहां आप अमिताभ बच्चन का ये लंबा ब्लॉग पढ़ सकते हैं. (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)
फैंस से जुड़े रहने का प्रयास
हम देख सकते हैं कि अस्वस्थ होने के बाद भी महानायक अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. (फोटो साभार: Blog@BachchanBol)