Ananya Panday को मात दे रही उनकी कजिन, विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ लिप लॉक PHOTOS VIRAL
अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया सेलिब्रिटी आइवर मैक्क्रे वी (Ivor McCray V) को डेट कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर ब्वॉयफ्रेंड संग कई बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
आइवर मैक्क्रे और अलाना
आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) और अलाना पांडे (Alanna Panday) दोनों के सोशल मीडिया हैंडल पर सिर्फ एक दूसरे की तस्वीरें ही देखने को मिल रही हैं.
अमेरिका में है अलाना
आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) और अलाना पांडे (Alanna Panday) फिलहाल अमेरिका में हैं.
ट्रैवलर है अलाना पांडे
अलाना पांडे (Alanna Panday) के पोस्ट देख कर लगता है कि वे कई देशों की यात्रा पर हैं. उनके पोस्ट में अलग-अलग देशों की फोटोज नजर आती हैं.
अलाना पांडे की फोटो हो रहीं वायरल
फिलहाल, अलाना पांडे (Alanna Panday) और आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही. इस फोटो में दोनों लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं.
इन फोटोज ने खूब बटोरीं सुर्खियां
इस पोस्ट में उन्हेंने कई फोटोज पोस्ट किए है. वे एक बाथटब पर बैठे दिख रहे हैं. हाथ ड्रिंक है और दोनों ने बाथ रोब पहना हुआ है.
दोनों ने पोस्ट की रोमांटिक फोटोज
दोनों इससे पहले भी कई कोजी फोटोज पोस्ट कर चुके हैं. इन पोस्ट्स पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आते हैं.
आइवर मैक्क्रे को डेट कर रही अलाना
बता दें, अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया सेलिब्रिटी आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) को डेट कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर ब्वॉयफ्रेंड संग कई बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
अलाना की तस्वीर पर उनकी मां का कमेंट
अलान पांडे की इन तस्वीरों को उनकी बहन अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने लाइक किया है. वहीं इसपर अलाना की मां डियाने पांडे (Deanne Pandey) ने भी पॉजिटिव रिएक्शन दिया है. उन्हें लिखा, 'भगवान तुम दोनों को हमेशा साथ रखें.'
अनुराग कश्यप की बेटी को पसंद आई तस्वीरें
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) को भी ये फोटो काफी पसंद आई है. उन्होंने भी इस फोटो पर कमेंट में 'Too Cute' लिखा है.