इन 7 एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म से किया डेब्यू, अब नहीं डालता कोई घास- SEE PHOTOS

बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हर कलाकार के मन में एक सपना होता है कि उसकी पहली फिल्म से ही उसे भरपूर शौहरत मिल जाए. मगर हर किसी का नसीब इतना अच्छा नहीं होता कि पहली फिल्म ही पहचान दिला दे. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने एंट्री तो काफी शानदार की, ब्लॉकबस्टर फिल्म ने इन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, लेकिन इसके बाद आज तक इनके पास कोई काम नहीं है. आइए मिनिषा लांबा, अनु अग्रवाल के साथ जानते हैं और कौन है इस लिस्ट में शामिल...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 08 Jul 2021-3:55 pm,
1/8

7 एक्ट्रेस का नाम है लिस्ट में

आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पहली फिल्म हिट होने के बाद भी बॉलीवुड में ठिकाना नहीं मिला. 

2/8

अंतरा माली

साल 2002 में 'कंपनी' और 'रोड' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अंतरा माली ने अपने हुस्न से सबको मदहोश कर दिया था. लोग उन्हें उर्मिला मातोडकर से कंप्येर करते थे. लेकिन इसके आगे उनके करियर की गाड़ी ज्यादा चली नहीं. उन्होंने 2009 में शादी की, जिसके बाद अपना सारा समय परिवार को देना शुरू कर दिया. बता दें कि अंतरा को आखिरी बार 'नाच' और 'मिस्टर या मिस' में देखा गया था.

3/8

अनु अग्रवाल

साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' की धुनें आज भी सबकी जुबान पर हैं, इस फिल्म ने अनु अग्रवाल रातों-रात स्टार बना दिया था. लेकिन एक एक्सीडेंट ने अनु अग्रवाल की जिंदगी को तबाह कर दिया. इस फिल्म के बाद वह किसी बड़ी हिट फिल्म में नजर नहीं आईं. 

4/8

कोइना मित्रा

कोइना मित्रा ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'रोड' से करियर की शुरुआत की थी. कोयना को बॉलीवुड की हॉट गर्ल्स में गिना जाने लगा. लेकिन इस फिल्म और आइटम नंबर 'साकी-साकी' के अलावा उनके खाते में कुछ नहीं आया. 

5/8

मिनिषा लांबा

फिल्म 'यहां' से ही ब्रेन विद ब्यूटी का टैग पाने वालीं एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने अपने करियर में कम ही फिल्में कीं. उन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 8' में देखा गया था. उन्होंने 'हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड' और 'बचना ऐ हसीनों' जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश भी की, लेकिन ये फंडा काम नहीं आया 

6/8

प्रीति झंगियानी

मल्टी-स्टारर, बिग बजट फिल्म 'मोहब्बतें' में अपनी क्यूटनेस प्रीति झंगियानी ने सबका दिल जीत लिया था. लेकिन इसके बाद प्रीति को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिल सकी. साल 2008 में उन्होंने एक्टर परवीन डबास से शादी की, वह अब अपने परिवार के साथ बांद्रा में रहती हैं. 

7/8

रिमी सेन

रिमी सेन ने 2003 में कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. उनके हिस्से और भी कई सुपरहिट फिल्में आईं जैसे 'बागबान' (2003), 'धूम' (2004), 'दीवाने हुए पागल' (2005) और 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' लेकिन उनका करियर इस हिट फिल्मों के बाद भी उड़ान नहीं भर सका. 

8/8

शमिता शेट्टी

साल 2000 में रिलीज हुई मल्टी-स्टारर 'मोहब्बतें' से ही शमिता शेट्टी ने अपने करियर को शुरू किया. उनके बोल्ड अंदाज ने लोगों का दिल जीता, लेकिन इसके बाद वह बस 'साथिया' और 'मेरे यार की शादी है' जैसी फिल्मों में छोटे छोटे रोल में नजर आईं. इसके बाद वह अब बिजनेस वूमन के तौर पर काम कर रही हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link