Haryana News: गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 6 लाख मकान, करनाल में जल्द शुरू होगा निर्माण: मनोहर लाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2521274

Haryana News: गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 6 लाख मकान, करनाल में जल्द शुरू होगा निर्माण: मनोहर लाल

Karnal News: मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पिछला काम पूरा हो चुका है. हमने नई योजना में देशभर में 6 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें करनाल जिले के एक हजार मकानों के निर्माण का कार्य सर्वे के बाद जल्द शुरू कर दिए जाएगा.

Haryana News: गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 6 लाख मकान, करनाल में जल्द शुरू होगा निर्माण: मनोहर लाल

Karnal News: केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल के लघु सचिवालय में दिशा की पहली मीटिंग की अध्यक्षता की. 10 नंबर को दशा कमेटी का गठन किया गया था और आज केंद्रीय मंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करने करनाल पहुंचे. बैठक में 30 एजेंडे रखे गए थे.

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिशा कमेटी की बैठक करना 3 महीने में आवश्यक होता है और एक सांसद होने के नाते आज वे बैठक में पहुंचे है. बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर 30 एजेंडों पर चर्चा हुई है. ज्यादातर इसमें वही एजेंडे होते हैं, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से सहायता मिलती है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की संतुष्टि है कि जिले के अधिकारी प्रत्येक विषय को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पिछला काम पूरा हो चुका है. हमने नई योजना में देशभर में 6 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें करनाल जिले के एक हजार मकानों के निर्माण का कार्य सर्वे के बाद जल्द शुरू कर दिए जाएगा. अगली योजना में इससे भी ज्यादा मकान आने वाले हैं, करीब 15 -16 गुना और मकान मिलने की संभावना है. 

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के लिए बनाए गए सांझा बाजार को दोगना किया जाएगा और अन्य किसी स्थान पर भी अगर इसे शुरू करने की आवश्यकता है तो उसे शुरू किया जाएगा, यह एक अच्छा प्रयोग है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी कार्य पूरे हो गए हैं और बाकी भी जल्द ही पूरे हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कूलों में कंप्यूटर की आवश्यकता को देखते हुए सीएसआर फंड से 4 करोड़ रूपया इन्हें दिलाया जाएगा ताकि जिले में छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को जो कंप्यूटर की आवश्यकता है वह पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी बनकर नहीं बल्कि गरीबों की भलाई के लिए सेवा भावी बनकर कार्य करें. 

ये भी पढ़ें: 1,20,000 कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नौकरी होगी पक्की, विधानसभा में बिल पर लगी मुहर

मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में विवाह शगुन का आधा पैसा विवाह से पहले ही दिया जाए और शेष विवाह के रजिस्ट्रेशन के बाद उनको मिले ऐसा मैंने सुझाव दिया है. इस पर राज्य सरकार को निर्णय लेना है. देश में बढ़ते प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 लागू किया गया है और जब तक सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं होता इसे जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रदूषण के अनेक कारण है, इसमें किसी एक फैक्टर को लेकर किसी पर दोषारोपण करना ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने पराली जलाने को लेकर पंजाब को आईना दिखाते हुए कहा कि एक डाटा के आधार पर यह पाया गया है कि पंजाब में हरियाणा के मुकाबले पराली जलाने के 8 गुना अधिक मामले हुए हैं.

6 दिसंबर को किसानों द्वारा दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर एक का मौलिक अधिकार है. इस पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रदर्शन को हिंसात्मक रूप देना यह ठीक नहीं है. अगर कोई बिना ट्रैक्टर अन्य साधनों से जाएगा तो मुझे नहीं लगता कोई आपत्ति होगी. चंडीगढ़ में नए विधानसभा भवन को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सहमति बन गई है केवल एग्रीमेंट होना शेष है. इस पर पंजाब के लोगों को आपत्ति करने की कोई आवश्यकता नहीं है. झारखंड और महाराष्ट्र में कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा में सरकार बनाई है. इससे वहां के लोग भी बड़े उत्साहित हैं कि हम भी वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर आगे बढ़ेगी और वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रैपिड मेट्रो को लेकर फाइल वर्क पूरा हो रहा है और काम शुरू होने में महीना भर लग सकता है. इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. पहले यह प्रोजेक्ट सराय काले खान से पानीपत तक का था, जिसे करनाल तक आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि यह विभाग भी उन्हीं के पास है ऐसे में यह करनाल तक अवश्य पहुंचेगी. करनाल के एनसीआर से बाहर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी एनसीआर बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाना है कि करनाल को एनसीआर में रखा जाए या नहीं, लेकिन हमारा मानना है कि इसके कारण यहां के उद्योग व वाहन चालकों को कोई परेशानी ना हो इसका कोई हल निकाला जाए. 

INPUT: KAMARJEET SINGH