Anupamaa और Vanraj में बढ़ेंगी करीबियां! सेट से लीक हुईं PICS
टीवी के फेमस सीरियल `अनुपमा` (Anupamaa) की कहानी में बीते कुछ दिनों से बड़ी उलझन चल रही है. जब से वनराज (Sudhanshu Pandey) की जिंदगी में काव्या (Madalsa Sharma) की एंट्री हुई है, तब से ही अनुपमा (Rupali Ganguly) लगातार परेशान है. लेकिन अब इस कहानी में फिर से एक नया मोड़ आने वाला है. क्योंकि अनुपमा और वनराज की करीबियां बढ़ने वाली हैं.
1/5
खुशी से झूम उठेंगे फैंस
'अनुपमा' (Anupamaa) के सेट से जो नई तस्वीरें सामने आई हैं. उन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
2/5
रोमांटिक अंदाज में वनराज-अनुपमा
'अनुपमा' (Anupamaa) के सेट पर सुधांशु पांडे जिस तरह से रूपाली गांगुली संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए ये चौंकाने वाली बात है.
3/5
एक ही छतरी के नीचे
तस्वीरों में अनुपमा और वनराज एक ही छतरी के नीचे बड़े ही सुकून से एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं.
4/5
करीब आएंगे वनराज और अनुपमा?
सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में क्या हम देखेंगे कि वनराज और अनुपमा ऐसे ही करीब आएंगे?
5/5
वायरल हो रही हैं तस्वीरें
यह बात तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता लगेगी, लेकिन सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.