Una News: हरोली उपमंडल में राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह का किया गया आयोजन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2595611

Una News: हरोली उपमंडल में राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह का किया गया आयोजन

Una News: शुक्रवार को जिला ऊना के हरोली उपमंडल में राज्य स्तरीय 'जल जागरूकता समारोह' का आयोजन किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों के साथ अन्य विभागों की परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियों का जायजा लिया. 

 

Una News: हरोली उपमंडल में राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह का किया गया आयोजन

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हरोली उपमंडल में आज राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश ने विशेष रूप से शिरकत की. यह कार्यक्रम जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने को लेकर किया गया. मुकेश अग्निहोत्री ने समारोह में जल शक्ति विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों के साथ अन्य विभागों की परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियों का जायजा भी लिया. 

समारोह के दौरान वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन 
इस समारोह में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया. समारोह के दौरान प्रदेश में बीते साल आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के दौरान जल शक्ति विभाग के कार्यों पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई.

कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को मिला 2 अरब 10 करोड़ का बिल

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए सम्मान प्रमाण पत्र 
इस अवसर पर आपदा के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जीवन न्योछावर करने वाले दो अधिकारियों-कर्मचारियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जल शक्ति सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया. 

समाज हित की योजनाओं के बारे में लोगों को करवाया रूबरू 
इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज हित की योजनाओं के बारे में भी लोगों को रूबरू करवाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए काम कर रही है. गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को उनके खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए आईपीएच विभाग द्वारा अनेक कदम उठाए जाने की बात कही है.

WATCH LIVE TV

Trending news