Anupama फेम Sudhanshu Pandey की असल पत्नी नहीं हैं काव्या से कम, Photos में परफेक्ट लगता है कपल

सीरियल `अनुपमा` (Anupamaa) में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. साल 2000 में आई अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ से सुधांशु ने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे `सिंह इस किंग` जैसी हिट फिल्म का रफ्तार सिंह के रोल में दिखे थे. अब कई सालों बाद `अनुपमा` ने सुधांशु को असल पहचान दी. आज हम आपको बताएंगे कि सुधांशु की असल लाइफ कैसी है और मिलाएंगे उनकी खूबसूरत पत्नी मोना पांडे से...

1/6

ये हैं सुधांशु की असल पत्नी

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) शादीशुदा हैं और इनकी पत्नी का नाम मोना पांडे है. मोना एक होम मेकर हैं. मोना पांडे मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं. एक्टर निजी लाइफ में बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं और पत्नी के साथ उनका कमाल का तालमेल है. 

 

2/6

लाइमलाइट से रहती हैं दूर

अक्सर स्टार्स की पत्नियां मीडिया के सामने अपनी खूबसूरत साइड ही दिखाती हैं, लेकिन सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की पत्नी मोना पांडे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वो शोबाजी से दूर ही रहती हैं. 

 

3/6

दो बेटों के हैं पेरेंट्स

मोना पांडे (Mona Pandey) सुधांशु के परिवार का खूब ख्याल रखती हैं. अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) दो बच्चों के पिता हैं, जिनका नाम निर्वान और विवान है. सुधांशु भले ही शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, मगर मोना बच्चों का पूरा ख्याल रखती हैं. 

 

4/6

अनुपमा जैसी ही हैं मोना

मोना पांडे (Mona Pandey) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का हर कदम पर साथ देती आई हैं. सुधांशु के शुरुआती दिनों से मोना उनके साथ हैं. जब वे फेमस एक्टर नहीं थे तब भी मोना हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहीं. ऐसे में मोना 'अनुपमा' (Anupamaa) से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. 

 

5/6

ऐसे हुई थी मुलाकात

पत्नी मोना (Mona Pandey) के साथ पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं मोना से उस समय मिला जब मैं दूसरी लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. मोना एक मॉडलिंग एजेंसी में काम कर रही थीं और मैं उस समय उनके Jean Franco Ferre शो का हिस्सा बना था.'

 

6/6

पहली मुलाकात में हुई थी बहस

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने बताया था कि उनकी मोना (Mona Pandey) से पहली मुलाकात में ही बहस हो गई थी. एक चेक पेमेंट को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी. बाद में सुशांशु शर्मिंदा भी हुए थे. 22 साल की उम्र में ही सुधांशु ने मोना से शादी कर ली थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link