मलाइका Vs जॉर्जिया: ज्यादा बोल्ड हैं अरबाज की गर्लफ्रेंड, बनवाए हैं ऐसी-ऐसी जगह टैटू

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) की निजी जिंदगी में कई खूबसूरत लड़कियां आईं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ कभी भी बहुत ज्यादा स्टेबल नहीं रही. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ जहां उनका रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला वहीं उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड के साथ अभी अरबाज (Arbaaz Khan) ने शादी नहीं की है. जाहिर तौर पर दोनों ही एक्ट्रेसेज काफी खूबसूरत हैं. दोनों को ही टैटूज का शौक है लेकिन किसके टैटू किस पर भारी हैं? चलिए जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 09 Jan 2022-11:09 am,
1/7

कमर पर लिखा है लव

जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने अपनी कमर पर 'LOVE' लिखवाया है और कुछ फ्लॉवर बनवाए हैं.

2/7

जमकर है दोनों में मुकाबला

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) को बड़े और ज्यादा डिजाइनर टैटू बनवाने का शौक है. उनके टैटू बिना फोटो जूम किए भी साफ देखे जा सकते हैं.

3/7

थाई पर बना है ये टैटू

जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने अपनी जांघ पर पीछे की तरफ एक बड़ी सी 'बो' बनवा रखी है जिसे उन्होंने डिजाइनर लुक दिया है. जॉर्जिया (Georgia Andriani) जब भी थोड़े रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं तो उनका ये टैटू एक्सपोज होता रहा है.

4/7

बलखाती कमर पर टैटू

इसके अलावा अरबाज (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड ने अपनी कमर पर भी एक खूबसूरत टैटू बनवाया हुआ है जो कई बार नजर आता रहा है. 

5/7

मलाइका खा गईं टैटू में मात

बात करें अरबाज खान (Arbaaz Khan) की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की तो उन्हें जॉर्जिया (Georgia Andriani) की तुलना में थोड़े छोटे और TEXT टाइप टैटू बनवाना ज्यादा पसंद हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी कलाई और उंगली पर छोटे-छोटे टैटू बनवाए हुए हैं जो कि जूम इन फोटो लेने पर नजर आते हैं.

 

6/7

जॉर्जिया और मलाइका में होड़

जिस तरह जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने अपनी कमर पर लव लिखवा रखा है उसी तरह अरबाज खान (Arbaaz Khan) की एक्स वाइफ एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी उंगली पर लव लिखवाया हुआ है.

 

7/7

मलाइका का तीसरा टैटू

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने तीसरा टैटू अपनी कमर पर बनाया हुआ है. उन्होंने अपनी कमर पर तीन परिंदे बनवा रखे हैं जिनका मतलब है कि आजाद.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link